जालंधर के फगवाड़ा गेट स्थित इलेक्ट्रॉनिक मार्केट के पदाधिकारियों की तरफ से बिजली बोर्ड के खिलाफ मीटिंग की गई है। जिसमें पदाधिकारियों ने फैसला लिया की कल शाम 4 बजे फगवाड़ा गेट से मार्च निकालेंगे और बिजली बोर्ड दफ्तर का घेराव करेंगे।
इस दौरान उन्होंने सरकारों से अपील की कि स्मार्ट सिटी कहते हो तो बनाओ। उनका कहना है कि दिन में 10 से 20 बार बिजली कट जाती है। जिसके कारण पिछले कई दिनों से फगवाड़ा गेट पर बिजली संकट बना हुआ है। जिसका कारण लो-लोड ट्रांसफार्मर और पुरानी तारें हैं। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में बिना बिजली के कोई भी समान दिखाना मुश्किल है। जिसके कारण जो है कल घेराव होने जा रहा है।
यह लोग रहे मौजूद
बलजीत सिंह अहलूवालिया, हरमिंदरपाल भसीन, हरप्रीत , सरबजीत आनंद, आकाश मनचंदा, रजत कुमार, राजन गोसाईं, गौरव छाबड़ा, मन्नू बेरी, जतिन सचदेवा, अश्वनी छाबड़ा, गुरचरण सिंह सेठी, शिवम छाबड़ा, प्रभजोत अहलूवालिया, दीपक बेरी मौजूद रहे।