जालंधर उपचुनाव आम आदमी पार्टी के नेता मोहिंदर भगत जीत चुके हैं। मोहिंदर भगत 37,325 वोटों के साथ जीते हैं। मोहिंदर भगत को 55,246 वोट मिले। वहीं शीतल अंगुराल 17,921 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और 16,757 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहीं। वहीं सुरजीत कौर 1242 वोटों के साथ चौथे और 734 वोटों के साथ बिंदर कुमार 5वें नंबर पर रहीं।
पहले राउंड की काउंटिंग
सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है। पहले राउंड में आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत ने 3971 वोटों की लीड बनाई। जबकि कांग्रेस की सुरिंदर कौर 1722 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहीं। वहीं बीजेपी के शीतल अंगुराल 1073 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
दूसरे राउंड की काउंटिंग
दूसरे राउंड में भी मोहिंदर भगत ने लीड बनाई रखी। मोहिंदर भगत ने दूसरे राउंड में 9497 वोट मिले और करीब 6 हजार वोटों से लीड ली। जबकि सुरिंदर कौर 3161 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर काबिज रहीं और शीतल अंगुराल 2782 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे।
तीसरे राउंड की काउंटिंग
पहले 3 राउंड के नतीजे सामने आ चुके हैं। जिसमें आम आदमी पार्टी के मोहिंदर भगत 13,847 वोटों की लीड बनाकर आगे चल रहे हैं। वहीं दूसरे नंबर कांग्रेस की सुरिंदर कौर 4938 वोटों से आगे चल रही हैं। जबकि बीजेपी के शीतल अंगुराल 2782 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।
चौथे राउंड की काउंटिंग
चौथे राउंड की वोटिंग में मोहिंदर भगत ने 12 हजार की वोट की लीड ले ली। उन्हें 18,469 वोट मिले। जबकि सुरिंदर कौर 6871 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर और अंगुराल 3638 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर चल रहे हैं।
5वें राउंड में मोहिंदर भगत 15 हजार वोट से आगे
5वें राउंड की काउंटिंग में मोहिंदर भगत 23189 वोटों के साथ पहले नंबर पर चल रहे हैं और उन्होंने 15 हजार वोटों की लीड ले रखी है। सुरिंदर कौर 8001 वोटों के साथ दूसरे नंबर और शीतल अंगुराल 4395 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
जीत की ओर अग्रसर मोहिंदर भगत
मोहिंदर भगत ने छठे राउंड तक जीत की ओर अग्रसर हो गए हैं। मोहिंदर भगत 27168 वोट पर आगे चल रहे हैं। उन्होंने लगभग 18 हजार वोटों की लीड ले रखी है। सुरिंदर कौर 9204 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर ही काबिज हैं। पर बीजेपी के शीतल अंगुराल की स्थिति काफी खराब चल रही है और वह मोहिंदर भगत को टक्कर देने में भी कामयाब नहीं हो पाए।
मोहिंदर भगत की जीत लगभग तय
7वें राउंड की काउंटिंग में मोहिंदर भगत 20778 वोटों की लीड बना ली है। मोहिंदर भगत को 30,999 वोट पड़े हैं और कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 10,221 वोट। वहीं शीतल अंगुराल 8860 वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
हर राउंड के साथ जीत पक्की कर रहे मोहिंदर भगत
हर राउंड के साथ मोहिंदर भगत अपनी जीत पक्की करते जा रहे हैं। 8वें राउंड की काउंटिंग में मोहिंदर भगत 34,709 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस की सुरिंदर कौर को 11,469 वोट। जबकि शीतल अंगुराल 10,355 वोट के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
मोहिंदर भगत ने बनाई 25 हजार वोटों की लीड
मोहिंदर भगत 9वें राउंड के रुझान तक 25,987 वोटों की लीड बना ली। उन्हें 38,56 वोट मिले। जबकि सुरिंदर कौर को 12,581 वोट मिले। वहीं शीतल अंगुराल ने इस राउंड में काफी अच्छा प्रदर्शन किया और 12,566 वोट लेकर तीसरे नंबर पर आए।
शीतल अंगुराल दूसरे नंबर पर पहुंचे
10वें राउंड तक मोहिंदर भगत की जीत पक्की मानी जा रही है। क्योंकि वह 42,007 वोटों से आगे चले रहे हैं। वहीं शीतल अंगुराल ने सुरिंदर कौर को पीछे छोड़ते हुए दूसरे नंबर पर आ गए हैं, उन्हें 14,403 वोट मिले। जबकि सुरिंदर कौर 13, 727 वोट के साथ तीसरे नंबर पर आ गई।
मोहिंदर भगत की जीत तय
11वें राउंड के रुझान तक मोहिंदर भगत ने 30 हजार वोटों की लीड बना ली है और उनकी जीत अब पक्की हो चुकी है। वहीं शीतल अंगुराल 15, 393 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर आ गए हैं और तीसरे 14,668 वोटों के साथ सुरिंदर कौर तीसरे नंबर पर आ गई हैं।
मोहिंदर भगत जीते, औपचारिकता बाकीं
12वें राउंड में मोहिंदर भगत 50,732 वोट हासिल कर चुके हैं और उनकी जीत पक्की हो गई है। अब सिर्फ औपराचिकता ही बाकी रह गई हैं। क्योंकि सिर्फ एक राउंड ही बचा है। शीतल अंगुराल 16,614 वोट के साथ दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। जबकि 15,728 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर हैं।
13वें राउंड के रुझान
काउंटिंग के 13वें और आखिरी राउंड में मोहिंदर भगत को 55,246 वोट मिले और वह 37 हजार 325 वोटों के साथ जीत गए हैं। वहीं शीतल अंगुराल 17,921 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और 16,757 वोट लेकर तीसरे नंबर पर रहीं। वहीं सुरजीत कौर 1242 वोटों के साथ चौथे और 734 वोटों के साथ बिंदर कुमार 5वें नंबर पर रहीं।