जालंधर से आम आदमी पार्टी के सांसद सुशील कुमार रिंकू ने जालंधर संसदीय क्षेत्र में रेलवे से जुड़े कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि आज उनकी रेल मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात हुई है, जिसमें जालंधर PAP फ्लाईओवर के साथ बनने वाले नए आर्क के लिए रेलवे की मंजूरी मांगी गई है ताकि जालंधर से अमृतसर तक पीएपी पुल का काम शुरू किया जा सके।
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि फिल्लौर और नूरमहल को जोड़ने वाले रेलवे ओवरब्रिज की समीक्षा की गई है और गोराया से बंडाला रोड तक नए ROB के लिए आवेदन दिया गया है। फिरोजपुर के DRM पुराने फिल्लौर पुल का अध्ययन कर रहे हैं, जिसका फीडबैक अधिकारियों से लिया गया है।
जालंधर से खाटू श्याम के लिए ट्रेंन शुरू करने पर चर्चा
इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि जालंधर से काफी यात्री खाटू श्याम जाते हैं और लोगों की मांग है कि खाटू श्याम के लिए जालंधर से ट्रेन चलाई जाए। इस संबंध में रेल मंत्रालय से जालंधर से एक ट्रेन शुरू करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि जालंधर के व्यापारियों को रोजाना जालंधर से दिल्ली आना-जाना पड़ता है, लेकिन शताब्दी की टिकटें फुल हो जाती हैं, जिसके चलते अपील की गई थी कि जो ट्रेन जम्मू-कटरा जाती है, उसका स्टॉपेज जालंधर में होना चाहिए, ऐसा करने के लिए सुशील रिंकू ने रेल मंत्रालय से मुलाकात की है।
आदमपुर एयरपोर्ट के कार्यों का लेंगे रिव्यू
सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि आपने मुझे दिल्ली लोकसभा में भेजा है, ताकि मैं जालंधर के लिए कुछ काम कर सकूं, मैं थोड़ी देर में उड्डयन मंत्रालय जाकर जालंधर के आदमपुर एयरपोर्ट के कार्यों का रिव्यू करेंगे ताकि जल्द से जल्द काम पूरा हो सके।
आलू या मक्का की खेती से होगा फायदा
इसी के साथ उन्होंने आगे कहा कि हम जालंधर की आवाज उठा रहे हैं। कल भी स्थायी समिति की बैठक हुई थी, जिसमें फूड प्रोसेसिंग पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण को जमीनी स्तर पर क्रियान्वित किया जाए तो किसानों को लाभ होगा। जैसे कोई किसान आलू या मक्का की खेती करता है और यदि किसान उसकी प्रोसेसिंग अगर वह खुद करता है। तो उसे और फायदा होगा। क्योंकि मक्का से कॉर्नफ्लेक्स बनते हैं और आलू से चिप्स बनाए जाते हैं।