मोगा में एक 6-7 साल की बच्ची को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं, जिन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार मासूम बच्ची लंगर लेकर सड़क पार कर रही थी लेकिन तभी यह हादसा हो गया।
लंगर खाने के लिए रोकी अपनी गाड़ी
मोगा के गांव लंडेके से टैंपू में सवार होकर करीब 12 लोग जगराओं के पास गांव आलुओं की लेबर करने गए थे । इसी दौरान जब वह लेबर कर घर वापिस आ रहे थे तो मोगा के लुधियाना रोड पर लंगर चल रहा था जिसमें टैंपू सवार मजदूरों ने लंगर खाने के लिए अपनी गाड़ी रोकी और लंगर खाने चले गए।
3 महिलाएं गंभीर रूप से घायल
इसी दौरान तीन महिलाएं और एक लड़की लंगर लेकर सड़क पार कर रही थीं। लेकिन अचानक लुधियाना की ओर से तेज गति से आ रही एक मोटरसाइकिल ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं जबकि बच्ची की मौत हो गई।
सभी घायलों को मोगा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया और लड़की के शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया। दो महिलाओं की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एम्स अस्पताल बठिंडा रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया मोटरसाइकिल सवार भीड़ जमा होते देख मौके से फरार हो गया।