पेरिस ओलंपिक में भारत को दूसरा मेडल मिल गया है। खास बात यह है कि यह मेडल भी शूटिंग में ही मिला है। मिक्सड इवेंट में मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर पिस्टल कोरिया की टीम को हराकर ब्रॉन्ज मेडल जीता है।
मनु भाकर ने दोबारा रचा इतिहास
इस मेडल के साथ ही मनु भाकर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। मनु भाकर एक ओलंपिक में भारत की तरफ से दो मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी बन चुकी हैं। इससे पहले वह शूटिंग में मेडल लाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी भी बन चुकी हैं।
12 साल बाद शूटिंग में दो मेडल
ओलिंपिक गेम्स की शूटिंग इवेंट में भारत को 12 साल के बाद डबल मेडल मिले हैं। इससे पहले 2012 के लंदन ओलिंपिक में गगन नारंग और विजय कुमार ने शूटिंग में मेडल दिलाए थे। पर दोनों ने अलग-अलग इवेंट में यह मेडल जीते थे।
मेडल टेली में भारत 25वें नंबर पर
अगर मेडल टेली की बात करें तो भारत इसमें 25वें नंबर पर है। वहीं जापान 6 गोल्ड मेडल के साथ पहले, फ्रांस, चीन, ऑस्ट्रेलिया और कोरिया 5-5 गोल्ड मेडल के साथ दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवे नंबर हैं।