श्री मुक्तसर साहिब पुलिस ने गांव मराड़ कलां में हुए ब्लाइंड मर्डर और डकैती की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस के मुताबिक मृतक लखवीर सिंह की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका बेटा प्यारजीत सिंह है। घटना के बाद प्यारजीत सिंह ने खुद ही लूट का झूठा केस बना दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस को सुनाई थी झूठी लूट की कहानी
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि प्यारजीत सिंह पुत्र लखवीर सिंह ने पुलिस को बयान दिया कि वह अपने पिता लखवीर सिंह को दवा दिलाने के लिए कार में लेकर जा रहा था। लेकिन जब वे गांव मराड़ कला फाटक के पास पहुंचे तो अज्ञात व्यक्तियों ने उनकी कार का सीसा तोड़ दिया और उनके कान पर पिस्तौल तान दी और उनका मोबाइल फोन और पर्स छीनने लगे।
पिता की मौत का झूठा नाटक रचा था
जिसके बाद अज्ञात व्यक्ति ने उसके पिता पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया और हथियार समेत मोटरसाइकिल से मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बेटे के बयान पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। लेकिन जांच के दौरान पता चला कि मृतक लखवीर सिंह के बेटे प्यारजीत सिंह ने अपने पिता की चाकू से गोदकर हत्या कर दी थी। इसके बाद बेटे ने झूठा नाटक रचा और मामला दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस ने प्यारजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।
ऑनलाइन गेम में हार चुका था 25 लाख रुपये
वहीं प्यारजीत सिंह ने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वह एक ऑनलाइन गेम के दौरान लगभग 25 लाख रुपये हार गया था और पिता लखवीर सिंह पैसे का हिसाब मांगता था, जिसके कारण उसने अपने पिता लखवीर सिंह की चाकू से गोदकर हत्या कर दी । पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रही है।