ख़बरिस्तान नेटवर्क, लुधियाना : ग्यासपुरा इलाके में एक प्राइवेट स्कूल में 8वीं कक्षा की स्टूडेंट ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिसके कारण स्टूडेंट की कमर और रीढ़ की हड्डी फ्रैक्चर हो गई। जिसके बाद स्टूडेंट सोनिया के परिजनों ने इलाका निवासियों और समाज सेवी इलाका की मदद से स्कूल प्रशासन के खिलाफ धरना दिया। समाज सेवकों का कहना है कि स्टूडेंट के परिजन शिकायत लेकर उनके पास आए थे।
उन्होंने बताया था कि करीब 6 दिन पहले स्टूडेंट को स्कूल प्रशासन द्वारा माथे और बाजू पर चोर लिख घुमाया गया था, जिसके कारण सोनिया ने तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी।
इससे स्टूडेंट मानसिक रूप से दबाव में आ गई,और उसने टेंशन में आकर स्कूल की तीसरी मंजिल से छलांग लगी दी। इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रशासन ने स्टूडेंट के उपचार के लिए करीब डेढ़ लाख रुपए परिवार को दिए, लेकिन उसके बाद उन्होंने स्टूडेंट की कोई खबर नहीं ली। धरने में समाज सेवक गुरप्रीत और लक्की कपूर पहुंचे। वहीं थाना डाबा की पुलिस को भी सूचित किया गया। धरनाकारियों ने जानकरी देते हुए बताया कि छात्रा के पिता को स्कूल प्रशासन धमकियां दे रहा है,इसके साथ ही उन्होंने स्टूडेंट के पिता से एक खाली पेपर पर सिग्नेचर भी करवाए हैं।
शिक्षा विभाग को इस मामले में कड़ा एक्शन लेना चाहिए। स्कूल प्रशासन द्वारा इस तरह से बच्चों के साथ व्यवहार करना गलत है। फिलहाल स्टूडेंट का गिल नहर नजदीक एक private hospital में उपचार चल रहा है। इस मामले में स्कूल प्रशासन से संपर्क करने की बात की गई लेकिन अभी तक कोई संपर्क नहीं हो पाया है।