ख़बरिस्तान नेटवर्क, लुधियाना : पंजाब के सरकारी स्कूलों में सरकार टाइमिंग को लेकर बदलाव कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एजुकेशन डिपार्टमेंट 1 अक्टूबर से फेरबदल कर सकता है। वहीं जल्द ही एजुकेशन मिनिस्टर हरजोत बैंस घोषणा भी कर सकते हैं।
दरअसल जैसे-जैसे सर्दी का मौसम नज़दीक आ रहा है उसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश भर के सभी स्कूलों का वक्त तड़के 8:30 बजे से दोपहर 2:50 बजे तक किया जा सकता है। आने वाले समय में पंजाब सरकार दिसंबर माह में स्कूल खुलने और बंद होने के समय में भी बदलाव कर सकती है। आपको बता दें कि फिलहाल अभी स्कूल सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुल रहे हैं।
पिछले साल घनी धुंध के कारण बदला था समय
इस संबंध में आगे बता दें कि पिछले साल भी सरकार ने कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के कारण एंव सड़क हादसों को देखते हुए प्रदेश भर के सभी स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव करते हुए सुबह 10 बजे से खोलने का ऐलान किया था।