खबरिस्तान नेटवर्क : आजकल के जमाने में स्टील या कांच के गिलास की जगह डिसेपोजेबल कप ने ले ली है। वहीं पानी, चाय, कॉफी या कोई भी ड्रिंकस पीने में डिस्पोजेबल कप का इस्तेमाल किया जा रहा है। घर हो या बहार हम इन्हीं कप का यूज कर रहे है। लेकिन क्या आप जानते है ये कप हमारी सेहत के लिए हानिकारक हो सकते है। तो आइए जानते है क्या है इसके नुकसान और एक्सर्टस की सलाह-
कैंसर की बिमारी हो सकती है
एक्सर्टस का कहना है कि डिस्पोजेबल कप प्लास्टिक और केमिकल का इस्तेमाल कर बनाया जाता है। अगर लंबे समय तक इसका यूज कर रहे हैं तो ये कैंसर का कारण बन सकता है। एक्सर्टस ने बताया, डिस्पोजेबल कप में बिसफेनोल और बीपीए जैसे केमिकल पाए जाते हैं। जो काफी खतरनाक केमिकल हैं। जब इन कप में चाय या गर्म पानी पीते हैं तो इसमें मौजूद केमिकल इनमें घुल जाते हैं और ये केमिकल पेट तक पहुंच जाते हैं, जिससे कैंसर का जन्म हो सकता है।
थायराइड जैसी बीमारियां दे सकता है डिस्पोजेबल कप
एक्सर्टस के मुताबिक, डिस्पोजेबल कप बनाने में केमिकल ही नहीं माइक्रोप्लास्टिक का इस्तेमाल भी होता है। जिससे थायराइड जैसी खतरनाक बीमारी हो सकती हैं। काफी लंबे समय तक इनके इस्तेमाल से कैंसर भी हो सकता है। शराब या स्मोकिंग करने वालों में डिस्पोजेबल कप के इस्तेमाल से कैंसर का खतरा काफी जल्दी हो सकता है। इसलिए डिस्बोजेबल कप के इस्तेमाल से हमेशा बचने की कोशिश करनी चाहिए।
डिस्पोजेबल की जगह कर सकते है इनका इस्तेमाल
चाय, कॉफी, पानी या और ड्रिंकस पीने के लिए पेपर कप से बचना चाहिए। इसकी जगह स्टील का गिलास या कुल्हड़ का इस्तेमाल कर सकते है। कुल्हड में चाय पीने के कई फायदे भी होते हैं। इससे पेपर और प्लास्टिक का इस्तेमाल भी कम होता है। मिट्टी के कुल्हड़ में कई ऐसे तत्व पाए जाते हैं, जो हड्डियों के लिए फायदेमंद होते है। इसलिए डिस्पोजेबल कप की बजाय कुल्हड़ या स्टील के बर्तन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
डिस्पोजेबल की जगह आप इन कप का भी इस्तेमाल कर सकते है
वहीं आप डिस्पोजेबल की जगह आमतौर पर पेपर कप का इस्तेमाल कर सकते है जो पॉलीस्टाइन फोम वाले की तुलना में अधिक पर्यावरण के अनुकूल माने जाते है, क्योंकि पेपर कप पेड़ों से बने होते हैं - जो नवीकरणीय संसाधन (renewable resources) है। इसी के साथ डिस्पोजेबल प्राकृतिक गैस और पेट्रोलियम से बनाया जाता है - जो गैर-नवीकरणीय (non-renewable resources)हैं।