Hyundai Alcazar Facelift, Doors will be unlocked with your phone : हुंडई ने नई अल्काजार फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने अपनी इस कार में कई बेहतरीन फीचर्स दिए हैं, जिनमें आप गाड़ी के डोर के लॉक को अपने फोन या स्मार्टफोन के जरिए अनलॉक कर सकते हैं। चार वेरिएंट्स के साथ पेश की गई इस कार को दो इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। गाड़ी के अन्य फीचर्स की बात की जाए तो इसमें आपको बड़े हेडरेस्ट मिलते हैं और कार के कूलिंग फीचर को आप इलेक्ट्रॉनिकली अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं। पीछे बैठने वाले लोगों के लिए अलग-अलग गाड़ी की व्यवस्था की गई है। आइए आपको बताते हैं...
15 लाख की शुरुआती कीमत पर लॉन्च
हुंडई अल्काजार फेसलिफ्ट 2024 के फ्रंट में कपनी के लोगों के साथ एक कनेक्टेड LED DRL सेटअप दिया गया है और इसके नीचे एक बड़ा ग्रिल दिया गया है। इसके दोनों तरफ बॉक्सी LED हैडलाइट्स दी गई हैं। कार का फ्रंट बंपर काफी बड़ा है और ग्रिल दो हिस्सों में बंटा हुआ है। इसके बंपर पर सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है। इसमें 18-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इस कार को 15 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है।
हुंडई की इस कार में मिलेंगे ये फीचर्स
हुंंडई फेसलिफ्ट में आपको NFC कार्ड डिजिटल-की फीचर दिया गया है। हुंडई की ये पहली ऐसी कार है, जिसमें ये फीचर आपको मिलने वाला है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ये फीचर ज्यादातर महंगी और लग्जरी गाड़ियों में ही दिया जाता है। इसकी मदद से गाड़ी के हैंडल को बंद और खोला जाता है और इसका एक्सेस 3 अलग-अलग लोगों के पास हो सकता है। इसके अलावा कार में आपको वायरलेस चार्जिंग का फीचर भी मिलता है।
एक बार में सात डिवाइस में करें चालू
बड़ी बात यह है कि एक बार में सात डिवाइस में इसे चालू किया जा सकता है। कार में आपको 360-डिग्री कैमरा, वॉयस असिस्टेड पैनोरमिक सनरूफ, ADAS और पावर्ड हैंडब्रेक के साथ डुअल-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल का फीचर मिलता है। इसी के साथ ही डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल के साथ टच टाइप AC कंट्रोल पैनल को लाया गया है। इस कार में 10.25-इंच की HD स्क्रीन लगी है। इस कार में 8-स्पीकर से लैस साउंड सिस्टम को लगाया गया है।