एशिया की सबसे बड़ी लोहा नगरी कहे जाने वाली मंडी गोबिंदगढ़ में लोहे की ज्ञान कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड फार्नेस यूनिट में जोरदार धमाका हुआ है। जोरदार धमाके के कारण गर्म लोहा काम कर रहे लोगों के ऊपर जा गिरा। जिसमें 6 के करीब लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, वहीं एक की हालत गंभीर है और उसे चंडीगढ़ रेफर किया गया है।
धमाके से दहला इलाका, लोगों ने जताया रोष
धमाके से जहां छह मजदूर झुलस गए वहीं इसके आसपास का इलाका भी दहल गया। फर्नेस इकाई से लगे रिहायशी इलाका भी है। इस इलाके के लोग पहले भी फर्नेस इकाई का विरोध कर चुके हैं। धमाके के बाद भी इलाके के लोगों ने रोष जताया। फर्नेस के बाहर इकट्ठे होकर नारेबाजी की।
लोगों ने कहा कि यहां रोजाना ही प्रदूषण किया जाता है। किसी प्रकार की सेफ्टी फर्नेस इकाई के अंदर नहीं है। दो बार पहले भी धमाके हो चुके हैं। इस फर्नेस को बंद कराया जाए। आज जब धमाका हुआ तो कई मकान तक हिल गए।
बिना सेफ्टी काम पर लगाए मजदूर
इस हादसे के बाद फर्नेस इकाई में पर सवाल उठने लगे हैं। बताया जा रहा है कि यहां बिना सेफ्टी ड्रेस के ही मजदूरों से काम करवाया जा रहा था। किसी भी मजदूर को सेफ्टी ड्रेस नहीं पहनाई गई थी। जिसके चलते गर्म लोहा मजदूरों पर गिरने से उनके शरीर काफी हद तक जल गए।