'फाइटर' फिल्म को मिल रहे मिले-जुले रिएक्शन के बाद अब ऋतिक रोशन ने अपनी अगली फिल्म के लिए कमर कस ली है। साल 2019 में 'वॉर' फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद ने किया था। अब इसका सीक्वल बन रहा है और खबर है कि अगले महीने फरवरी से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी। 'वॉर 2' का निर्देशन अयान मुखर्जी कर रहे हैं। आइये डिटेल में जानते हैं। Hrithik Roshan की 'वॉर 2' का पहला शेड्यूल मुंबई में शूट होगा। ये यशराज फिल्म्स YRF की स्पाई यूनिवर्स की मूवी है, जिसमें साउथ स्टार जूनियर एनटीआर विलेन के रोल में नजर आएंगे। फिल्म के इसी साल रिलीज होने की उम्मीद है, क्योंकि अगले साल शाहरुख खान-सलमान खान की 'टाइगर वर्सेस पठान' रिलीज होगी।
जानकारी के मुताबिक, फरवरी के दूसरे हफ्ते से ही ऋतिक रोशन War 2 की शूटिंग शुरू कर देंगे। चूंकि 'फाइटर' के उन्होंने वैसे भी जिम में जमकर पसीना बहाया है और वो पूरी तरह से फिट हैं, इसलिए 'वॉर 2' में अपने किरदार में ढलने में उन्हें कम वक्त लगेगा। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया से जुड़े सूत्र ने खुलासा किया, 'अयान मुखर्जी ने करीब 2 महीने पहले ही विदेशी लोकेशन फिक्स कर लिया है। इस समय ऋतिक के पहले शूटिंग शेड्यूल की तैयारी के लिए मुंबई में सेट का निर्माण चल रहा है।'
'वॉर' की बात करें तो ये बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी। इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 475 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। फिल्म में ऋतिक के साथ टाइगर श्रॉफ और वाणी कपूर भी थे।