How much salary will the police constable get and what are the allowances : यूपी पुलिस में 60 हजार से अधिक पदों पर पुलिस कांस्टेबल की वैकेंसी निकली है। लिखित परीक्षा के लिए लगभग 50 लाख आवेदन आए हैं। इस लिखित परीक्षा में चयनित होने वाले उम्मीदवारों का फिजिकल टेस्ट होगा। उसके बाद फाइनल सेलेक्शन होगा, लेकिन सवाल उठता है कि इतनी जद्दोजेहद के बाद अगर कोई पुलिस कांस्टेबल बन जाता है तो उसे कितनी सैलरी मिलेगी और सैलेरी के अलावा उनको कौन-कौन से भत्ते मिलेंगे...
कई तरह की सुविधाएं
यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों पर सेलेक्ट होने के बाद उम्मीदवारों को सैलरी के साथ साथ कई तरह की सुविधाएं मिलती है। जैसे सरकारी नौकरी की सुरक्षा इसके अलावा समय-समय पर उनका प्रमोशन भी होता रहता है। प्रमोशन के साथ ही उनकी सैलरी में भी इजाफा होता है।
कितनी मिलती है सैलेरी
यूपी पुलिस कांस्टेबल की नौकरी पाने वाले उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के अनुसार मूल वेतन के साथ अन्य भत्ते भी मिलते हैं। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में फाइनल सेलेक्ट होने वाले अभ्यर्थियों को प्रति माह ₹21,700 (वेतनमान ₹5,200 से ₹20,200) रुपये सैलरी मिलेगी।
पीएफ और क्या-क्या
यूपी पुलिस कांस्टेबल को हर महीने मिलने वाली सैलरी में से पीएफ की कटौती होती है। उसके बाद उन्हें इनहैंड सैलरी मिलती है। उनका ग्रेड पे 2000 होगा। इसके अलावा वेतनमान ₹5,200 से ₹20,200 तक होगा। यूपी पुलिस कांस्टेबल को ₹21,700 का निश्चित वेतन मिलेगा।
भत्ते व अन्य लाभ भी
यूपी पुलिस कांस्टेबल को उनके मूल वेतन के साथ साथ 7वें वेतन आयोग के मुताबिक भत्ते व अन्य लाभ भी मिलेंगे। पुलिस कांस्टेबल को डियरनेस अलाउंसेस (DA),मेडिकल अलाउंसेस, लीव इनकैशमेंट, हाउस रेंट अलाउंसेस (HRA),डेटाचमेंट अलाउंसेस, हाई एल्टीटयूट अलाउंसेस, ट्रैवेल अलाउंसेस (TA),सिटी कंपेंसटरी अलाउंसेस, अन्य अलाउंसेस भी मिलते हैं।