उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इस हादसे में कुछ लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। सभी मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं। मृतकों में नवविवाहित शादीशुदा जोड़ा भी शामिल था। हादसे में दूल्हा-दुल्हन की मौत हो गई।
कार ने पीछे से मारी टक्कर
ये हादसा बिजनौर के थाना धामपुर के NH-74 पर हुआ जब शनिवार सुबह हुआ । जब एक परिवार बिहार से शादी कराकर लौट रहा था। इन लोगों ने मुरादाबाद स्टेशन से टेंपो लिया जिसके बाद वो घर लौट रहे थे, इसी बीच ओवरटेक करने के चक्कर में क्रेटा कार चालक ने टेंपो को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी तेज थी कि टेंपों के परखच्चे उड़ गए और दोनों गाड़िया सड़क किनारे खई में गिर गईं ।
क्रेटा चालक के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने कहा कि इस हादसे मे छह लोगों की उसी समय मौत हो गई, जबकि ऑटो ड्राइवर ने अस्पताल लाते समय दम तोड़ दिया। पीड़ित परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है। इस मामले में क्रेटा चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उसे भी चोट आई है। पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है।