हिमाचल प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में कल रात से भारी बारिश हो रही है, जिसके कारण चंडीगढ़-मनाली और पठानकोट-कांगड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 500 से ज़्यादा सड़कें बंद हो गई हैं। भारी बारिश को देखते हुए मंडी ज़िले के करसोग उपमंडल, शिमला के कुमारसैन, ठियोग, कुल्लू के निरमंड और चेल्सी, शिमला शहर के सेक्रेड हार्ट कॉन्वेंट और सेंट एडवर्ड स्कूल में छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं।
भारी बारिश की चेतावनी
पहाड़ों में भारी बारिश के बाद सतलुज का जलस्तर तेज़ी से बढ़ रहा है।मौसम विभाग ने सुबह 10 बजे तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इस दौरान बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर और मंडी ज़िलों में एक-दो बार भारी बारिश हो सकती है। चंबा, कांगड़ा, हमीरपुर, ऊना, लाहौल स्पीति, कुल्लू और किन्नौर में भी बारिश का अनुमान है।