पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने एक और वादा पूरा किया। सीएम मान ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर NRI पंजाबियों की सुविधा के लिए हेल्प सेंटर बनाया। यह हेल्प सेंटर 24 घंटे लोगों की मदद के लिए रहेगा। सीएम मान ने इस हेल्प सेंटर का उद्घाटन किया है।
हेल्प सेंटर से पंजाबियों को मिलेगी यह सुविधाएं
हेल्प सेंटर से पंजाबियों को फ्लाइट, कनेक्टिंग फ्लाइट, टैक्सी सर्विस, सामान खोने और एयरपोर्ट पर सभी तरह की मदद के लिए हेल्प मिलेगी। वहीं इमरजेंसी में पैसेंजर्स और उनके रिश्तेदारों को पंजाब भवन में रूम भी मुहैया करवाया जा सकता है। भाषा को लेकर किसी तरह की समस्या न हो इसलिए हेल्प सेंटर में पंजाबी, हिंदी और इंग्लिश बोलने वाले कर्मचारियों को रखा गया है।
ऐसे मिलेगी हेल्प सेंटर से मदद
हेल्प सेंटर के लिए पंजाब सरकार ने एक नंबर भी जारी किया है। जिस पर कॉल करके आप हेल्प सेंटर से सभी सुविधाओं के बारे में जान सकेंगे और अपनी समस्या के बारे में भी बता सकते है। इसके लिए लोगों को 011-61232182 नंबर पर संपर्क करना होगा।