उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से तबाही का मंजर छाया हुआ है। वहीं भारी बारिश और लैंडस्लाइड के बाद केदारनाथ यात्रा दो दिन के लिए रोक दी गई है। बारिश के कारण हरिद्वार, देहरादून, टिहरी, रुद्रप्रयाग और नैनीताल में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही केदारनाथ में बादल फटने से पैदल रूट पर लिनचोली और भीमबली के पास 2000 से ज्यादा लोग फंसे हैं। इन्हें निकालने के लिए 5 हेलिकॉप्टर लगाए गए हैं।
मंदाकिनी नदी में समा गई सड़क
वहीं रामबाड़ा, भीमबली लिनचोली का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया। बादल फटने से केदारनाथ यात्रा रूट पर 30 मीटर की सड़क मंदाकिनी नदी में समा गई है। भारी बारिश के बाद केदारनाथ में बड़ी संख्या में लोग फंसे हुए हैं। रात के समय से एनडीआरएफ और एसडीआरएफ ने मिलकर रेस्क्यू अभियान चलाया है । अभी तक हेलिकॉप्टर और पैदल चलाए गए रेस्क्यू अभियान में 4000 से अधिक भक्तों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।
वायनाड में लैंडस्लाइड से अब तक 313 मौतें
वहीं केरल के वायनाड में तेज बारिश की वजह से अलग-अलग जगहों पर लैंडस्लाइड में मरने वालों की संख्या 313 हो गई हैं। 130 लोग अस्पताल में हैं, जबकि 240 से ज्यादा लोग आज भी लापता हैं।
वहीं अब तक 4 हजार से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया गया है। मौसम विभाग ने आज भी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।