ख़बरिस्तान नेटवर्क, पटियाला : पटियाला में बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह की बेटी जयइंद्र कौर समाना लोगों को खाद्य समाग्री पहुंचाने के लिए पहुंची। इस दौरान उन्होंने किश्ती की मांग की। पर मंत्री चेतन जोड़माजरा ने किश्ती देने की इजाजत नहीं दी।
जयइंद्र कौर ने जोड़माजरा से कहा- आप कौन हो?
वीडियो में जयइंद्र कौर एक ट्रैक्टर को पकड़े हुए दिखाई दी। इस दौरान ही चेतन जोड़माजरा पहुंच जाते हैं। वह जयइंद्र कौर को ऐसा करने से रोकते हैं। इसके जवाब में जयइंद्र कौर जोड़माजरा से कहती हैं आप कौन होते हो ऐसा कहने वाले। इसके जवाब में चेतन जोड़माजरा कहते हैं कि मैं इस हलके का विधायक हूं। आप गलत कर रही हो।
ट्रैक्टर पर चढ़ी जयइंद्र कौर
तीखी बहस के बाद जयइंद्र कौर ट्रैक्टर पर चढ़ जाती हैं। ट्रैक्टर पर चढ़ने के बाद उनकी फिर मंत्री जोड़माजरा से बहस होती है। जोड़माजरा ट्रैक्टर के सामने आ जाते हैं और अपने साथियों को ट्रैक्टर बंद करने को कहते हैं।
जयइंद्र कौर कहती हैं कि हमने लोगों की मदद के लिए यहां पर सबको फोन किया है। इसके जवाब में जब कैबिनेट मंत्री जौड़ामाजरा ने पूछा कि आपने किसे फोन किया तो जयइंद्र ने बताया कि उन्होंने डीसी सहित अन्य अधिकारियों को फोन की किया। लेकिन कोई भी अभी तक यहां नहीं पहुंचा है।