पंजाब में एक सब इंस्पेक्टर और विधायक की सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रही है। जिसमें पुलिसकर्मी ने चाइना डोर को लेकर 2 व्यक्ति को पकड़ लिया है। जिस पर विधायक उसे छोड़ने के लिए कह रहा है। पर सब इंस्पेक्टर उसे छोड़ने से मना कर देता है। हालांकि यह वीडियो पंजाब के किस जिले की है यह स्पष्ट नहीं, ख़बरिस्तान एक जिम्मेदार चैनल होने के नाते वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वायरल वीडियो में विधायक सब इंस्पेक्टर से कह रहा है कि नेकचंद और राजू को तुमने चाइना डोर के केस में पकड़ा हुआ है। मैंने अपना पीए (पर्सनल असिस्टेंट) भेजा था तुमने उससे बात करने से इंकार कर दिया है। जिस पर सब इंस्पेक्टर कहता है MLA साहब मैं इज्जत करना जानता हूं। इज्जत किया करो और इज्जत करवाया करो।
सब इंस्पेक्टर के इतना कहने पर विधायक गुस्सा हो जाता है और कहता है कि अब जनता के चुने हुए नुमाइंदे को तुम बताओगे कि कैसे लोगों के साथ बात करनी है। इस पर सब इंस्पेक्टर ने कहा कि अगर बच्चा बालिग होता तो उस पर केस दर्ज करता। मैंने सोचा था कि 307 का केस दर्ज करूं।
इसके बाद विधायक ने कहा कि इसका मतलब है कि तुम आदमियों को नहीं छोड़ोगे। जिस पर सब इंस्पेक्टर कहता है कि मैं कानूनी कार्रवाई करने के बाद ही उसे छोड़ूंगा। मैंने जुर्माने ऐलान किए हुए हैं, कोई नशा बेचेगा उस पर कितना जुर्माना लगेगा, कोई चाइना डोर बेचेगा और उस पर कितना जुर्माना लगेगा।
इसके बाद फिर से विधायक गुस्से में कहते हैं कि तू कर जुर्माना, तू पर्चा भी दर्ज कर और अपना अटैची बंद कर, तुम्हें मैं भेज रहा हूं। तुम्हें मैं बताता हूं, कोई बात नहीं। जिस पर सब इंस्पेक्टर कहता है कि मेरा बंद ही है जनाब।