पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ गिरोह के दो गुर्गे जतिंदर सिंह, मनदीप को गिरफ्तार किया। यह दोनों दोनों किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे और पूरी प्लानिंग के साथ इस वारदात को अंजाम देने आए थे। हालांकि पुलिस ने इन्हें पहले ही गिरफ्तार कर लिया।
पंजाब डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी साझा की। डीजीपी यादव ने बताया कि मनदीप ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल आरोपियों को ठिकाने मुहैया कराए थे। इसके साथ ही 2017 में गैंगस्टर दीपक टीनू को भागने में भी मदद की थी। पुलिस ने इन दोनों आरोपियों से दो पिस्टल और 12 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं। जांच में पता चला है कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में कई मामले दर्ज हैं।