ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर के राजासांसी में सोमवार देर रात पूर्व सरपंच का गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक की पहचान पलविंदर सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गली में कार पार्किंग को लेकर झगड़ा हुआ था। जिसके बाद उसके पड़ोसी शुभम मसीह ने उसे 3 गोलियां मार दी।
लाइसेंसी पिस्तौल से मारी गोलियां
पुलिस अधिकारी ने बताया कि देर रात पलविंदर सिंह ने लाइट ठीक करवाने के लिए खंबे पर सीढ़ी लगाई थी। जिसके बाद शुभम वहां पहुंचा और पलविंदर सिंह के साथ कार लगाने को लेकर झगड़ पड़ा। शुभम ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल निकाली और पलविंदर सिंह पर गोलियां चला दी। आरोपी ने पलविंदर सिंह पर तीन गोलियां दागी, जिसके बाद उनकी मौके पर मौत हो गई।
दोनों परिवारों में थी रंजिश
पलविंदर के बेटे अमृतपाल ने बताया कि उसकी शुभम के परिवार से बोलचाल नहीं है। क्योंकि उन्होंने महीने पहले कार के शीशे तोड़े थे। जब इसकी शिकायत पुलिस को दी गई तब उन्होंने जान से मारने की धमकियां भी दी थी।
बीती रात जब लाइट नहीं थी तो बिजली ठीक करने वाला मैकेनिक ने सीढ़ी लगा रखी थी। इसी दौरान शुभम भी आ गया और उसने सीढ़ी को गिरा दिया। जब पिता बाहर निकले तो शुभमन ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से 7 फायर किए। जिसमें 3 गोलियां पिता को लगीं और उनकी मौत हो गई। इस घटना के बाद से वह मौके से फरार हो गया है।