ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर में लगातार दूसरे दिन फायरिंग की घटना सामने आई है। इस बार मान आटा चक्की वाले पर गोलियां चलाई गई हैं। यह गोलियां पुरानी रंजिश के तहत चलाई गई है। गोलियां चलाने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गया। इससे पहले कल बेकरी पर गोलियां चलाई गई थीं।
नशा तस्कर मिंटू ने चलाई गोलियां
चक्की के मालिक लखविंदर सिंह ने आरोप लगाया कि नशा तस्कर सुखजीत सिंह मिंटू ने किया है। वह पहले भी उस पर तीन बार हमला कर चुका है। क्योंकि पुराने झगड़े पुलिस को सीसीटीवी सौंपी थी। उसी के बाद से वह रंजिश रखने लगा। इसी कारण सुबह-सुबह उसने चक्की पर गोलियां चलाई हैं।
फंसाने की कोशिश की जा रही है- आरोपी की पत्नी
हालांकि, दूसरी ओर मिंटू की पत्नी राजबीर कौर ने इन आरोपों को सिरे से नकारते हुए दावा किया है कि लखविंदर सिंह ने उनके पति को फंसाने की साजिश रची है। लखविंदर ने पहले मिंटू को गालियां दीं और फिर खुद पर झूठी चोट लगवाकर फर्जी फायरिंग की शिकायत दर्ज करवाई। मिंटू कुछ दिनों से शहर से बाहर है और इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी
शनिवार सुबह लगभग 5 बजे मिंटू अपनी कार में आया और चक्की पर दो फायर करने के बाद मौके से फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मौके से एक खोल बरामद कर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।