जालंधर, GUJARAL CONSULTANT TRAVEL AGENCY के मालिक सन्नी गुरजाल की गिरफ्तार के खिलाफ सीनियर भाजपा नेता और पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू ने वीरवार को जालंधर हाइट्स चौकी के बाहर पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन से इंसाफ न मिलने पर पंजाब स्तर पर संघर्ष की चेतावनी दी है। सीपी और डीजीपी से बात की है। हम इंसाफ चाहते हैं और धक्का बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह सारा मामला भाजपा पार्टी हाईकमान के ध्यान में लाया गया है।
सुशील रिंकू ने कहा कि वह किसी भी गलत काम में न कभी शामिल हुआ हूं और न ही किसी गलत करने वाले के साथ खड़ा होता हूं। जब किसी के साथ धक्का हुआ तो मुझे चलकर थाने आना पड़ा। उन्होंने कहा कि सन्नी गुजराल के अदालत से जमानत मिलने के तुरंत बाद किसी दूसरे केस में गिरफ्तार करना पुलिस की गलत मंशा की तरफ इशारा कर रहा है। उन्होंने कहा कि सन्नी के लिए इंसाफ की लड़ाई लड़ी जाएगी।
उन्होंने कहा कि इस तरह की धक्केशाही से न केवल पंजाब पुलिस बल्कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और सरकार के अक्स भी खराब हो रहा है। सरकार को इस तरह की कार्रवाई की निष्पक्ष जांच करनी चाहिए और गलत या धक्केशाही को रोकना चाहिए।
अदालत ने पर्सनल बांड पर दी जनामत
धरना प्रदर्शन करने पहुंचे भाजपा नेता सुशील रिंकू का कहना है कि सन्नी गुरजाल को पुलिस ने मुख्विर के बयान पर पर्चा दर्ज गिरफ्तार किया है। इस सारे मामले पर जब पुलिस ने गिरफ्तारी डालकर सन्नी को अदालत में पेश किया तो अदालत को सारे फैक्ट में खास सच्चाई नजर नहीं आई और अदालत ने पर्सनल बाउंड पर जमानत दे दी। सारा प्रोसेस पूरा करके जब सन्नी बाहर आया तो प्राइवेट वर्दी में आए मुलाजिम उसे दोबारा ले गए हैं और किसी अन्य केस में गिरफ्तार डालने का कह रहे हैं। परिवार रोकर बुरा हाल है।
सन्नी दो साल से लाइसेंस लेकर कर रहा काम
रिंकू ने कहा कि अगर पुलिस सन्नी गुजराल के गिरफ्तार ही करना था कि उसके लिए नई एफआईआर क्यों काटी गई। जाली मोहर वाले केस में ही उसी एफआईआर में उसे गिरफ्तार कर लेते। दूसरी अलग से एफआईआर काटना पुलिस की गलत मंशा को दिखाता है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस ने सन्नी को दोषी पाया था तो अदालत को आज क्यों नहीं बताया कि वह गलत है। उसे पुरानी एफआईआर में नामजद किया गया और अलग से दूसरी एफआईआर काटी गई, जोकि गलत है।
पुलिस अफसरों ने दिया है सही जांच का आश्वासन
रिंकू ने कहा कि वह एडीसीपी और एसीपी से मिले और उन्होंने इस केस की निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है। उनका कहना है कि जांच में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। किसी के साथ कोई धक्का नहीं होगा और पूरा इंसाफ दिया जाएगा। रिंकू ने कहा कि वह सिर्फ सन्नी की बात नहीं कर रहा बल्कि सिस्टम की बात कर रहा हूं। किसी के साथ धक्का नहीं होने दिया जाएगा।
पार्टी हाईकमान केस स्टडी कर रही
रिंकू ने कहा कि पार्टी हाईकमान को इस केस की जानकारी दी गई है। पार्टी नेता इस केस की स्टडी कर रहे हैं। क्योंकि इमीग्रेशन का काम करने वालों में कुछ लोग गलत भी हो सकते हैं, जो सही काम कर रहे हैं उनके मनों में डर हैं। उन्हें भी जानबूझ कर परेशान किया जा रहा है। इंसाफ न मिला तो चंडीगढ़ में बात करके जो भी रणनीति होगी, उसी के तहत एक्शन लिया जाएगा। संघर्ष बनाकर लड़ेंगे। परिवार को इंसाफ दिलाएंगे।
ये है मामला
बता दें कि बस स्टैंड के निकट स्थित बेदी पैराडाइज बिल्डिंग में ट्रैवल एजेंसी चला रहे गुजराल कंसल्टेंट एंड इमीग्रेशन सर्विसेज के मालिक सन्नी गुजराल को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस केस में आरोपी ब्रह्माराज उर्फ सैम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एसीपी स्पेशल ब्रांच भरत मसीह के मुताबिक उन्होंने यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना पर की थी और पुलिस को पचा चला था कि सन्नी गुजराल एक ट्रैवल एजेंसी में बिना लाइसेंस काम कर रहा है। जिसके बाद सन्नी को गिरफ्तार कर बीएनएस की धारा 316, 318 के तहत मुकद्दमा नंबर 221 दर्ज किया गया है।