पंजाब में सुबह से कई जिलों में भारी बारिश हो रही है। वही मौसम विभाग ने आज 11 जिलों में सुबह 12 बजे तक फ्लैश अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, चंडीगढ़, रूपनगर (रोपड़), मोगा, फरीदकोट, फिरोजपुर, जालंधर, तरनतारन, कपूरथला और लुधियाना में बारिश होगी।
8 जुलाई तक जारी बारिश का सिलसिला
मौसम विभाग के अनुसार कल राज्य में बारिश को लेकर कोई अलर्ट नहीं है। हालांकि शनिवार 5 जुलाई से राज्य में दोबारा से बारिश की संभावनाएं बन रही हैं। इस दौरान जो है हिमाचल प्रदेश से सटे 7 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली और फतेहगढ़ साहिब में बारिश के आसार बन रहे हैं।वहीं, 6 को राज्य में मौसम विभाग ने एक बार फिर ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश का सिलसिला 8 जुलाई तक जारी रहने का अनुमान है।
वही जालंधर में आज सुबह से बारिश हो रही है और कई इलाकों में पानी जमा हो गया है। इससे सबसे ज्यादा प्रभावित जालंधर वेस्ट का इलाका रहा। यहां बस्ती बावा खेल, बस्ती शेख के आसपास और सबसे अधिक मॉडल हाउस इलाके में पानी भरा। बस्ती बावा खेल में कुछ घरों में भी पानी घुस गया।
11 राज्यों में बारिश का ऑरेंज
मौसम विभाग ने आज राजस्थान-मध्य प्रदेश समेत 11 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तराखंड में केदारनाथ मार्ग पर बुधवार रात सोनप्रयाग के पास लैंडस्लाइड हुई, जिसके कारण रास्ता बंद हो गया। इस दौरान 40 श्रद्धालु फंस गए। SDRF की टीम मौके पर पहुंची और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला।