वाराणसी में आज सुबह कैंट रेलवे स्टेशन की पार्किंग में सुबह-सुबह आग लग गई। जिसके कारण पार्किंग एरिया में लगी करीब 200 से अधिक गाड़ियां जलकर राख हो गईं। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें जली हुई गाड़ियों को देखा जा सकता है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ये हादसा हुआ।
200 से अधिक गाड़ियां जलकर हुई राख
इस घटना में किसी के मरने या घायल होने की कोई जानकारी सामने नहीं आई है। यह आग शनिवार सुबह सुबह लगी, जिसमे 200 से अधिक दोपहिया वाहन जल गए। वहीं सूचना पाकर फायर ब्रिगेड और पुलिस विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह से आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक 200 से अधिक गाड़ियां जलकर राख हो गईं थी। इससे भारी नुकसान हुआ है। हालांकि किसी के भी हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग
घटना के वक्त पुलिस टीम के साथ फायर ब्रिगेड की करीब 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। शुरुआती जांच में पता चला है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। फिलहाल जांच जारी है।