ख़बरिस्तान नेटवर्क : कहा जाता है कि गुरु-शिष्य का रिश्ता काफी विश्वास और सम्मान वाला है। पर मौजूदा समय में यह सब कुछ खत्म हो गया है। क्योंकि आए दिन कोई न कोई टीचर-स्टूडेंट से जुड़ी प्यार प्रसंग आती रहती हैं। ताजा मामला यूपी के गोरखपुर से आया है जहां 22 साल की महिला टीचर 9वीं क्लास में पढ़ने वाले छात्र को अपने साथ भगाकर ले गई।
क्लासरुम से ही बढ़ा प्यार
बताया जा रहा है कि चिलुआताल के एक निजी स्कूल में टीचर पढ़ाती थी। उसी स्कूल में 14 साल का लड़का 9वीं क्लास में पढ़ता था। धीरे-धीरे दोनों के क्लासरुम में बातचीत होनी शुरू हो गई। देखते ही देखते यह बातचीत प्यार में बदल में गई। पिछले रविवार को टीचर ने अपने छात्र को बुलाया और उसके बाद दोनों घर छोड़कर फरार हो गए।
छात्र के परिजनों ने शिकायत दी
जब छात्र अचानक गायब हो गया तो उसके परिजनों ने पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि दोनों लखनऊ की तरफ भागे हैं। लखनऊ स्टेशन पर जीआरपी पुलिस को दोनों की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। जिसके बाद उन्होंने गोरखपुर पुलिस से संपर्क किया।
पूछताछ में टीचर ने स्वीकारा
जब पुलिस ने इस मामले में टीचर से पूछताछ की तो उसने छात्र के साथ प्यार होने की बात कही। इसके साथ ही उसने छात्र के साथ रहने की जिद भी की। उसने बताया कि पिछले एक साल से वह प्यार करती है। क्योंकि छात्र अभी नाबालिग है जिस कारण यह मामला और भी ज्यादा गंभीर हो गया।
टीचर के परिजन नाराज
इस घटना के बाद जब टीचर के परिजनों को पुलिस ने बुलाया तो उन्होंने आने से मना कर दिया। वह इस रिश्ते को लेकर काफी नाराज हैं। उन्होंने पुलिस से कहा कि उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है, पुलिस को जो ठीक लगे वह कार्रवाई करें। वहीं दूसरी तरफ छात्र के परिजनों ने पुलिस से किसी भी तरह की कानूनी कार्रवाई न करने की बात कही है।