किसान मजदूर मोर्चा और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) ने आज मोहाली में सीआईएसएफ कांस्टेबल कुलविंदर कौर के पक्ष में इंसाफ मार्च निकाला। जिसमें पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के किसानों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया।
कंगना पर केस दर्ज करने की मांग
वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के नेता सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि एसएसपी मोहाली को यहां पहुंचकर कंगना रनौत पर किसान आंदोलन में धरने पर बैठी महिला किसानों पर 100-100 रुपए में भीड़ इक्ट्ठी करने को लेकर दिए विवादित बयान, किसानों को आतंकियाें और उग्रवादियों से जोड़ने को लेकर शिकायत देकर केस दर्ज करने की मांग करते है।
थप्पड़ का कोई सबूत या वीडियो नहीं
पंधेर ने कहा कि कुलविंदर कौर पर झूठे केस बनाकर उसे फंसाया जा रहा है, जबकि अभी तक जो थप्पड़ मारने का आरोप लगाया जा रहा है, उसको लेकर कोई सबूत या वीडियो सामने नहीं आया है।
यह इंसाफ मार्च मोहाली के अंब साहिब गुरुद्वारे से शुरू होकर एसएसपी मोहाली के कार्यालय तक गया। जहां किसान नेताओं ने एसएसपी मोहाली को एक ज्ञापन दिया जिसमें उन्होंने पूरी घटना की ईमानदार और निष्पक्ष जांच की मांग की।
कंगना पर 8 अपराधिक मामले चल रहे- किसान नेता
इस मौके पर किसानों को संबोधित करते हुए किसान नेता सरवन सिंह पंधेर, अमरजीत सिंह मोहरी और तेजवीर सिंह ने बताया कि कंगना रनौत पर इससे पहले भी समाज को अशांत करने और समाज में जहर फैलाने का आरोप लग चुकी है। उन्होंने कहा कि कंगना रनौत पर 8 आपराधिक मामले चल रहे हैं।
इधर मामले में पंजाब किसान कांग्रेस के अध्यक्ष किरणजीत सिंह संधू सीआईएसएफ की महिला कुलविंदर कौर के साथ आ गए हैं। उन्होंने मांग की है कि कंगना की ओर से सिखों को आतंकवादी और अलगाववादी कहे जाने पर कंगना रनौत और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की संसद में इसका जवाब देना चाहिए। पंजाब के लोकसभा सांसदों को भी प्रधानमंत्री से इसके बारे में जवाब मांगना चाहिए।
वहीं, जवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने से कांग्रेस ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार को भी घेरा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो जय जवान जय किसान का नारा दिया जाता है, लेकिन दूसरी और किसानों को बिना जांच के ही प्रताड़ित किया जा रहा है।
इस मामले में किरणजीत सिंह संधू (मिठ्ठा) ने कहा कि पंजाब किसान कांग्रेस के सभी सदस्य कुलविंदर कौर उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई में अंत तक साथ देंगे। वहीं, उन्होंने कहा कि इस मामले पर किसान संगठनों का जो भी संघर्ष होगा पंजाब किसान कांग्रेस के कार्यकर्ता उसमें बढ़ चढ़कर भाग लेंगे और उनको समर्थन देंगे।
कंगना रनौत को बताया हिस्ट्रीशीटर
वहीं किसान नेताओं ने कहा कि कुलविंदर कौर और उनके पति दोनों सीआईएसएफ में बहुत ईमानदारी से काम कर रहे हैं और उन्होंने अपनी सेवा में कभी भी इस तरह के आरोपों का सामना नहीं किया है, जबकि भाजपा नेता कंगना रनौत एक हिस्ट्रीशीटर हैं और उन पर लोगों को उकसाने के गंभीर आरोप हैं। भड़काऊ भाषण देकर सामाजिक अशांति फैलाना। उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 153ए, 153बी, 298, 504, 505-1, 505ए, 505बी, 505-2, 195ए, 506 के तहत पहले से ही 8 आपराधिक आरोप हैं।
कुछ मामले इस प्रकार हैं:
1. मुंबई के अंधेरी में जावेद अख्तर द्वारा मानहानि का केस
2. मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में कहानी चुराने के लिए कॉपीराइट का उल्लंघन।
3. महिंदर कौर द्वारा 2021 में मजिस्ट्रेट कोर्ट, बठिंडा के समक्ष मानहानि का मुकदमा दायर किया गया।