ख़बरिस्तान नेटवर्क : पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. बलबीर सिंह ने जल्द ही राज्य भर के स्कूलों और कॉलेजों में एनर्जी ड्रिंक्स पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है। इस कदम का उद्देश्य युवाओं में स्वस्थ खान-पान की आदतों को बढ़ावा देना साथ ही जीवनशैली संबंधी विकारों को समाप्त करना है। इस प्रतिबंध से स्कूलों और कॉलेजों के 500 मीटर के दायरे में एनर्जी ड्रिंक्स की बिक्री पर भी रोक लगेगी।
बता दें कि इसे सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य टीमें कैंटीनों की नियमित जांच करेंगी । साथ ही दुकानदारों से एनर्जी ड्रिंक्स के विज्ञापन प्रदर्शित न करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कैंटीनों को एनर्जी ड्रिंक्स के स्थान पर लस्सी, नींबू पानी, ताजे जूस और बाजरा आधारित उत्पादों जैसे स्वास्थ्यवर्धक विकल्प उपलब्ध कराने के लिए प्रोत्साहित किया।