तरनतारन पुलिस और आतंकी लखबीर सिंह लांडा गिरोह के तीन सदस्यों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान 2 गैंगस्टर घायल हो गए। पुलिस ने बताया लंडा गैंग के 3 सदस्यों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं। इस घटना में 2 आरोपी घायल हो गए। पुलिस ने 3 आरोपियों को काबू कर लिया गया है।
गैंगस्टरों ने डॉक्टर के घर पर गोलियां चलाई थी
बदमाशों की पहचान कुलदीप सिंह लड्डू, यादविंदर सिंह यादा और प्रभजीत सिंह जज के रूप में हुई है। घटना के दौरान डीएसपी पुलिस पार्टी के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जानकारी देते हुए गोइंदवाल साहिब के डीएसपी अतुल सोनी ने बताया कि उक्त गैंगस्टरों ने इलाके के एक डॉक्टर से एक करोड़ की फिरौती मांगी थी और बाद में फिर उसी डॉक्टर से 50 लाख की फिरौती मांगी थी। फिरौती ना देने पर बदमाशों ने उक्त डॉक्टर के घर पर गोलियां चलाई थी। फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगने से लांडा गैंग के दो बदमाश घायल हुए है।
फायरिंग में लांडा गैंग के दो बदमाश घायल
बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि तीनों गैंगस्टर मंड इलाके के गांव धुन ढाएवाल में एक जगह पर बैठे हुए हैं। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस और बदमाशों के बीच हुई गोलीबारी के दौरान कुलदीप सिंह लड्डू और यादविंदर सिंह यादा के पैर में गोली लगी, जिससे दोनों घायलों को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया।