बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव के जेल यात्रा लंबी होने वाली है। खबर आ रही है कि एल्विश ने गुनाह कबूल कर लिया है और बीते इसके बाद वह पुलिस कस्टडी में बहुत कूल नजर आए। जेल में दाखिल होते वक्त भी एल्विश के चेहरे पर कोई शिकन नही थी।
एल्विश को नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइट्रोपिक एक्ट (NDPS) के तहत गिरफ्तार किया है। ये एक्ट ड्रग से जुड़ी साजिश जैसे ड्रग की खरीद फरोख्त से संबंधित है. इस एक्ट के तहत दर्ज मामलों में आसानी से जमानत नहीं मिलती
17 मार्च को UP पुलिस ने पार्टी में सांप लाने और सांपों के जहर से नशा करने के आरोप में एल्विश यादव (Elvish Yadav arrested) को गिरफ्तार किया, जिसके बाद एल्विश को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, नोएडा पुलिस सूत्रों ने बताया है कि पूछताछ में एल्विश ने स्वीकार किया है कि वो पार्टियों में सांप और सांपों का जहर मंगवाता था।
बीते साल, 3 नवंबर को इन्हीं आरोपों के साथ एल्विश के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी। अब एल्विश ने कबूला है कि वो नवंबर में गिरफ्तार आरोपी राहुल समेत अन्य आरोपियों से भी अलग-अलग रेव पार्टियों में मिल चुका था। एल्विश की उनसे जान-पहचान थी और वो उनके संपर्क में था।
NDPS एक्ट की धाराएं जोड़ीं
एल्विश को लुक्सर जेल में रखा गया है। यूट्यूबर और बिग बॉस OTT सीजन 2 के विजेता के खिलाफ IPC की धारा 284, 289, 120B और वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट-1972 की धारा 9, 39, 48, 49, 50, 51 के तहत केस दर्ज है।आरोपियों से बरामद स्नेक वेनम को जांच के लिए भेजा गया था।रिपोर्ट के बाद NDPS एक्ट की धाराएं बढ़ा दी गईं। ऐसे में एल्विश को जमानत मिलना बहुत मुश्किल है।
बीते साल, 3 नवंबर को FIR के बाद एल्विश ने सफ़ाई का वीडियो भी जारी किया था, लेकिन वो पुलिस के सामने पेश नहीं हुए थे। पुलिस ने तब 5 आरोपियों को अरेस्ट किया था। उनसे नौ जहरीले सांप और जहर भी बरामद किया गया था।