ताइवान में आज (बुधवार) सुबह जोरदार भूंकप आया है, जिससे पूरा द्वीप हिल गया और इमारतें ढह गईं। मेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (यूएसजीएस) के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता 7.4 आंकी गई है। भूकंप का केंद्र हुआलिन शहर से लगभग 18 किलोमीटर दक्षिण में स्थित है। वहीं यहां उड़ानों को रद्द कर दिया गया है। वहीं ताइवान के फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, 4 लोगों की मौत हुई है और 50 लोग घायल हैं।

सुनामी की चेतावनी जारी
इसके अलावा हलके झटके ताइतुंग काउंटी, चियायी काउंटी, युनलिन काउंटी, काऊशुंग, चियायी, सिंचू, ताइनान और कीलुंग, पिंगतुंग काउंटी,पेंघू काउंटी, लियानचियांग काउंटी, किनमेन काउंटी में महसूस किए गए। जापान ने दक्षिणी द्वीप समूह ओकिनावा के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही फिलीपींस ने भी सुनामी की चेतावनी दी है और तटीय इलाकों को खाली करने का आदेश दिया है।
हिल गई इमारतें, कई बिल्डिंग हुई ध्वस्त
भूकंप की वजह से ताइवान के हुआलिन में कई बिल्डिंग ध्वस्त हो गई हैं। जिसके कारण काफी नुकसान पहुंचा है। स्पीड ट्रेन की सर्विस को रोक दिया गया है।वहीं ताइवान में इसे 25 साल में सबसे शक्तिशाली भूकंप बताया जा रहा है।

सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील
बताया कि भूकंप के कारण, ताइपे, ताइचुंग और काऊशुंग में मेट्रो सिस्टम निलंबित कर दिया गया। दक्षिण-पश्चिमी जापान के मियाकोजिमा और येयामा क्षेत्रों के तटीय क्षेत्रों के साथ-साथ ओकिनावा प्रान्त में ओकिनावा के मुख्य द्वीप के लिए सुनामी की चेतावनी घोषित की गई है। इसके साथ ही एनएचके की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने इन एरिया के निवासियों से तुरंत ऊंचे स्थानों या सुरक्षित स्थानों पर चले जाने को बोला है।
जाने क्यों आता है भूकंप
पृथ्वी के अंदर 7 प्लेट्स हैं, जो लगातार घूमती रहती हैं। जहां ये प्लेट्स ज्यादा टकराती हैं, वह जोन फॉल्ट लाइन कहलाता है। बार-बार टकराने से प्लेट्स के कोने मुड़ते हैं। जब ज्यादा दबाव बनता है तो प्लेट्स टूटने लगती हैं। नीचे की ऊर्जा बाहर आने का रास्ता खोजती हैं और डिस्टर्बेंस के बाद भूकंप आता है।