ख़बरिस्तान नेटवर्क : इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट के किंगपिन अक्षय छाबड़ा को ईडी टीम डिब्रूगढ़ से पंजाब लाई है। दरअसल ईडी की टीम ने स्पेशल कोर्ट से 8 दिन का रिमांड मांगा था। जहां कोर्ट ने ईडी को 5 दिन की रिमांड दी थी। ईडी छाबड़ा से गहराई से पूछताछ करनी चाहती है, इसलिए उसे रिमांड पर लिया है।
जयपुर से किया गया था अरेस्ट
अक्षय छाबड़ा को नेशनल क्राइम ब्रांच की टीम ने साल 2022 में जयपुर से गिरफ्तार किया था। इसके साथ ही जसपाल सिंह उर्फ गोल्डी को भी अरेस्ट किया गया था। जब मामले की जांच की गई तो पता चला कि यह पंजाब में अटारी और गुजरात बंदरगाह से नशे की तस्करी करता था।
दवा की शॉप में काम करता था
जांच में सामने आया कि अक्षय छाबड़ा इंटरनेशनल ड्रग्स सिंडिकेट के किंगपिन बनने से पहले वह एक मेडिकल शॉप में काम करता था। जबकि उसके पिता चाय बेचते थे। नशा तस्करी में आने के बाद उसने लुधियाना नितेश विहार में आलीशान मकान खरीदा था और एक बड़ा फार्महाउस भी बनवाया था।
नई अनाज मंडी में छाबड़ा की व्यापारिक फर्मों और गोदामों का दौरा करने के दौरान पता चला कि वह वहां पर ‘गुरु किरपा ट्रेडिंग फर्म’ चलाता था। जहां से वह घी, खाद्य तेल, चावल और अन्य उत्पादों का थोक व्यापार करता था।