अमृतसर के जंडियाला गुरु के पास शुक्रवार देर शाम नशा तस्करों ने आम आदमी पार्टी के सरपंच पर गोलियां चला दीं। साथ ही पंचायत सदस्य व उनके साथियों पर तेजधार हथियारों से हमला किया। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी देते हुए पंचायत सदस्य ने बताया कि गांव में कुछ लोग लंबे समय से नशे का कारोबार कर रहे थे। जब उन्होंने इसका विरोध किया और तस्करों को चेतावनी दी कि यह गैरकानूनी काम बंद करें, तो वे गुस्से में आ गए।
दातर से हमला और फायरिंग भी की
हमलावर अपने साथ कुछ और साथी लेकर गांव पहुंचे और पंचायत सदस्य व उनके साथियों पर दातर और अन्य हथियारों से हमला कर दिया।हमले के दौरान तस्करों के साथ आए युवकों ने फायरिंग भी की। एक गोली साजन सिंह के कंधे को छूते हुए निकल गई, जिससे उनकी जान बच गई। इस बीच ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते हीपुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित पक्ष के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और उनके आधार पर एफआईआर दर्ज की जा रही है। पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है और जल्द गिरफ्तारी की बात कही है।