ख़बरिस्तान नेटवर्क, शिमला : हिमाचल प्रदेश सरकार ने डीजल पर वैट बढ़ा दिया है। डीजल की कीमत में अब 3 रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई है। राज्य में डीजल के दाम 90 रूपये के करीब पहुंच गए है। बता दें कि हिमाचल में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से डीज़ल के दामों में यह दूसरी बार उछाल देखने को मिला है।
डीज़ल के नए रेट को लेकर हिमाचल सरकार ने नोटिफेकेशन भी जारी कर दी है। डीजल पर वैट बढ़ा देने से हिमाचल में मंहगाई और भी बढ़ गई है।
सुक्खू सरकार ने सत्ता संभालने के बाद दो बार बढ़ाया वैट
प्रदेश में दिसंबर 2022 में जब सुक्खू सरकार ने सत्ता संभाली थी, तब यहां डीजल पर वैट ₹4.40 रुपये प्रति लीटर था, जनवरी में इसको ₹3 रुपए बढाकर ₹7.40 रुपए किया गया। वहीं अब ₹3 रुपए और वैट इस पर बढ़ाया गया और यह अब बढ़कर ₹10.40 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
हिमाचल की पूर्व जयराम सरकार ने नवंबर 2021 में पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट पर क्रमशः 7.5 फीसदी और 8 फीसदी की कटौती की थी। वैट कम होने से तब प्रदेश में पेट्रोल ₹12 और डीजल ₹17 रुपये प्रति लीटर सस्ता हुआ था, लेकिन सुक्खू सरकार ने सत्ता संभालने के बाद दो बार कुल ₹6 रुपए का वैट बढ़ा दिया है. सरकार के इस फैसले से डीजल के रेट में बढ़ोतरी हुई है।