Devotees are reaching Maha Kumbh in large numbers, definitely keep these 4 things with you, otherwise you may get into trouble : हर दिन एक बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकुंभ पहुंच रहे हैं। आलम ये है कि प्रयागराज में लंबा ट्रैफिक जाम हो गया है जिससे लोगों को महाकुंभ तक पहुंचने में खासी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है। ट्रेन और फ्लाइट के अलावा लोग मामूली सी दूरी को तय करने में भी घंटों लग रहे हैं और प्रयागराज हर घंटे 8 हजार वाहन पहुंच रहे हैं। माघ पूर्णिमा से पहले ही आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा है। आपके लिए कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी हो जाता है।
अपने साथ रख लें ये चीजें
खाने-पीने का सामान
अगर सड़क के रास्ते महाकुंभ जाने का प्लान कर रहे हैं तो जान लें रास्ते में आपको लंबा जाम मिलने वाला है। इसलिए आप अपने साथ खाने-पीने का सामान साथ ले जा सकते हैं। सूखा खाना आप साथ ले जा सकते हैं और पानी रखना न भूलें। रास्ते में कितने घंटे जाम में गुजारने पड़ सकते हैं इसका कोई आइडिया नहीं।
फर्स्ट एड बॉक्स
महाकुंभ जा रहे हैं तो अपने साथ दवा रखना न भूलें। अगर आप किसी बीमारी की दवा लेते हैं तो वो जरूर रखें। इसके अलावा आप बुखार, सिर दर्द से लेकर बॉडी पेन को दूर करने वाली दवाएं अपने साथ रख सकते हैं। इससे आप किसी दिक्कत से बच सकते हैं।
छोटे बच्चों की चीजें
पहले तो कोशिश करें कि महाकुंभ में छोटे बच्चों या बुजुर्गों को लेकर न जाएं, लेकिन अगर आपके साथ ये लोग जा रहे हैं तो उनकी जरूरत का सामान ले जाना न भूलें। बच्चों के खिलौने उनकी दवाइयां और उनकी पसंदीदा चीजें रखी जा सकती है जिससे जाम में फंसने पर बच्चों को दिक्कत न हो।
अतिरिक्त कपड़े भी
अगर आप महाकुंभ जा रहे हैं तो अपने अतिरिक्त कपड़े रख सकते हैं। दरअसल, जाम के कारण आपको कितना समय लग जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। इसलिए आपको तय समय से अधिक समय यहां बिताना पड़ सकता है। इसलिए अपने और बच्चों के अतिरिक्त कपड़े लेकर चला जा सकता है।