कुंडली बॉर्डर पर (29 जनवरी 2021) में आंदोलन के समय किसानों पर हुए हमले के रोष में किसानों ने आज अमृतसर के गोल्डन गेट के पास रोष प्रदर्शन किया गया। वहीं किसानों की ओर से एक बार फिर से दिल्ली मोर्चे की तैयारी की जा रही है जो कि 13 फरवरी को रवाना होगा। इसके साथ ही धरने के दौरान किसानों ने कहा कि मोदी सरकार उनके साथ विश्वासघात कर रही है ऐसे में उन्हें अब विश्वासघात दिवस मनाना चाहिए।
गोल्डन गेट पर दिया धरना और फूंका पुतला
किसान संघर्ष कमेटी की ओर से अमृतसर के गोल्डन गेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, के साथ साथ बीजेपी लीडर अमन डबास और प्रदीप खत्री का पुतला फूंक गया। किसानों ने कहा की आज के ही दिन 2021 में अमन डबास और प्रदीप खत्री ने किसानों पर मंच पर हमला किया था। उसके बाद अलग अलग शरारती लोगों ने किसानों को परेशान किया था। हालांकि फिर भी नेताओं और प्रशासन ने उन पर कोई हमला नहीं किया उल्टा किसानों को ही बदनाम किया था।
किसान संघर्ष कमेटी के सरवन सिंह पंधेर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने किसानों के साथ विश्वासघात किया है। किसानों के साथ जो वायदे किए गए थे उनको पूरा नहीं किया गया जिन लोगों ने किसानों के पंडाल पर हमला किया था आज भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई, उल्टा किसानों को बदनाम किया गया है।
13 फरवरी को दिल्ली में लगेगा किसान मोर्चा
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसान एक बार फिर दिल्ली में जा कर आंदोलन शुरू करेंगे। इसके लिए 13 फरवरी का दिन तय किया गया है।