दिल्ली से माता वैष्णो देवी के श्रद्धालु जो सुपरफास्ट ट्रेन वंदे भारत से कटरा जाना चाहते हैं वह अब 50 दिनों के लिए इस ट्रेन में सफर नहीं कर पाएंगे। क्योंकि 50 दिनों के लिए इस ट्रेन को बंद कर दिया गया है। उत्तरी रेलवे ने आधिकारिक तौर पर इसके आदेश दिए हैं। जिस वजह से लोगों को दूसरी ट्रेनों का सहारा लेना पड़ेगा।
मेंटेनेंस के लिए ट्रेन को बंद किया गया
रेलवे के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन 22439/22440 को मेंटेनेंस के कारण बंद किया गया है। ट्रेन की मेंटेनेंस के चलते यह ट्रेन 50 दिनों के लिए ट्रैक पर नहीं दौड़ेगी। जिससे उन यात्रियों और श्रद्धालुओं को परेशानी होगी जो इस ट्रेन से सफर करते हैं। यह ट्रेन दिल्ली से कटरा सिर्फ 8 घंटे के अंदर पहुंचा देती है।
यह वंदे भारत ट्रेन चलेगी
बता दें कि दिल्ली-कटरा के बीच दो वंदे भारत ट्रेनें चलती हैं। जिसमें से एक मेंटेनेंस के कारण 50 दिनों के लिए नहीं चलेगी। जबकि दूसरी वंदे भारत ट्रेन जिसका नंबर 22477/22478 है उसमें यात्री जा सकते हैं। जो अपने निर्धारित समय पर ही चलेगी।