ख़बरिस्तान नेटवर्क : दिल्ली के द्वारका में एक बार फिर बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी है। पुलिस की स्पेशल सेल ने गैंगस्टर काला जठेड़ी गैंग के दो शार्पशूटरों को गिरफ्तार किया है।
बदमाशों पर पहले से दर्ज मामले
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिन बदमाशों से उनकी मुठभेड़ हुई वो जठेड़ी गैंग के शार्प शूटर हैं। पुलिस की शुरूआती जांच में पता चला है कि इन दोनों बदमाशों पर कई मामले पहले से ही दर्ज हैं। पुलिस मामले की जांच जुट गई है।
कौन है काला जठेड़ी
काला जठेड़ी और उसकी गैंग अपराध की दुनिया में बहुत कुख्यात है। वह महज़ विदेश में बैठे-बैठे दिल्ली-हरियाणा और उत्तराखंड के इलाकों में वारदातों को अंजाम देता है। कई बड़े गैंगस्टर इन दिनों जेल में बंद है जिसका फ़ायदा उठा कर काला जठेड़ी दिल्ली में भी अपना प्रभाव बड़ा रहा है।
फ़िलहाल ऐसा कहा जा रहा है कि वह दुबई में अपने किसी ठिकाने पर मौजूद है। इन दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग की वारदातों के पीछे भी इसी का हाथ है। काला और बिश्नोई को करीब लाने वाला कपिल सांगवान है जो लंदन में बैठकर अपनी गैंग चला रहा है।
कैसे संदीप से बन गया गैंगस्टर काला जठेड़ी
आपको बता दें कि काला जठेड़ी उर्फ संदीप हरियाणा का रहने वाला था। उसने सोनीपत से अपनी 12वीं तक की पढ़ाई की और उसके बाद केबल ऑपरेटर का काम करने लगा। फिर किसी रोज़ रोहतक में लूट के दौरान उसने एक हत्या को अंजाम दिया। जिसके बाद से वह जुर्म की दुनिया में एक के बाद एक अपराध करता गया। वह आज भी विदेश में बैठकर अपने गुंडों से यहां अपराधों को अंजाम दिलवाता है।