ख़बरिस्तान नेटवर्क : लुधियाना में फास्ट ट्रैक कोर्ट ने ऐतिहासिक फैसला सुनाते हुए 4 साल की बच्ची से रेप करने वाले दोषी सोनू को फांसी सजा सुनाई है। सोनू ने नशे की हालत में 4 साल की बच्ची का रेप किया और फिर बाद में उसका गला घोंट कर हत्या कर दी।
एक साल चली सुनवाई
पुलिस के मुताबिक बच्ची के गले पर हत्यारे की उंगलियों के निशान मिले थे। बच्ची ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ा है। बच्ची के प्राइवेट पार्ट के सैंपल भी पुलिस ने जांच के लिए भेजे थे। एक साल तक चली सुनवाई के बाद आज कोर्ट ने युवक को दोषी करार देते हुए सजा-ए-मौत की सजा सुनाई है।
हत्या कर बैड में रखा शव
पुलिस के मुताबिक साल 2023 में सोनू अपने भाई के पास रहने आया था। गली में ही रहने वाली एक चार सला की बच्ची को वह चीज दिलाने के बहाने अपने साथ ले गया। जिसके बाद उसने बच्ची का रेप किया, जब बच्ची चिलाने लगी तो उसका गला घोंट दिया। इसके बाद उसने डेडबॉडी के साथ भी रेप किया।
रेप करने के बाद उसने बच्ची का शव बेड में छिपा दिया और अपना फरार हो गया। इसके बाद उसने लुधियाना में अपना मोबाइल बेचा और वह फिर ट्रेन पकड़ कर अंबाला फरार हो गया। अंबाला में कुछ दिन रहने के बाद वह हरिद्वार चला गया और वहां से नेपाल जा रहा था तो इसी दौरान पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया।