आज पंजाब में कैबिनेट बैठक होने जा रही है। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में विधानसभा सत्र की तारीखों का भी ऐलान हो सकता है। इस अहम बैठक में उद्योगपतियों के लिए वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाने का प्रस्ताव लाया जाएगा। बता दें की ये 19 दिनों में तीसरी कैबिनेट होने जा रही है।
भगवंत मान के सरकारी आवास में बैठक
ये बैठक मुख्यमंत्री भगवंत मान के सरकारी आवास में होने जा रही है, जो सुबह 11 बजे शुरू होगी। कयास लगाए जा रहे है कि इस बैठक में सरकार आम लोगों को कुछ बड़ी राहत दे सकती है। क्योंकि पिछली कैबिनेट बैठक में भी आम लोगों को ध्यान में रखते हुए, कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए थे।
सरकार की नई कोशिश
सरकार अपने कार्यों से जनता का दिल जीतने मे लगी है। वह लगातार जनता से सीधे जुड़ने की कोशिश कर रहे है। बता दें कि पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने भी साफ कर दिया है कि उन्हें जनता के बीच रहकर उनके सुख-दुख में शामिल होना है, ताकि लोगों का विश्वास जीता जा सके। इसके लिए वह लगातार पार्टी नेताओं के साथ बैठकें कर रहे हैं और पंजाब के बारे में फीडबैक ले रहे हैं।
पंजाब सरकार चला रही बड़ा अभियान
सरकार एक्शन मोड मे आ गई है। पंजाब सरकार इस समय नशा तस्करी के खिलाफ बड़ा अभियान चला रही है, जिसके तहत नशा तस्करों द्वारा नशे के पैसे से बनाई गई संपत्तियों को ध्वस्त किया जा रहा है। अब तक पुलिस ने पटियाला, रूपनगर, लुधियाना और जालंधर जिलों में ड्रग तस्करों की इमारतों को ध्वस्त कर दिया है। अधिकतर मामलों में यह देखा गया है कि नशीले पदार्थों की तस्करी में कई महिलाए भी शामिल रही।