पंजाब के संगरुर में कार का संतुलन बिगड़ने से DSP के 22 साल के बेटे की मौत हो गई। भवानीगढ़ के फग्गूवाला कैंचियों के पास फ्लाईओवर पर कार का संतुलन बिगड़ गया, जिससे भयानक हादसा हुआ। कार में दो युवक सफर कर रहे थे, लेकिन इस दौरान अचानक कार का संतुलन बिगड़ने से एकमवीर सिंह की मौत हो गई जबकि हरजोत सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे में 2 की मौत
मृतक युवक एकमवीर सिंह के पिता सतनाम सिंह पटियाला पुलिस में DSP पद पर तैनात हैं और पटियाला के निवासी हैं। मौके पर पहुंची एस.एस.एफ. ने दोनों युवकों को सिविल अस्पताल भवानिगढ़ पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने एकमवीर सिंह को मृत घोषित कर दिया और गंभीर स्थिति को देखते हुए हरजोत सिंह को पटियाला रेफर कर दिया।
पुलिस ने बताया कि कंट्रोल रूम 112 से सूचना मिली थी कि उक्त वाहन का हादसा हुआ है। मौके पर जाकर देखा गया कि तो एक वाहन में दो युवक सवार थे, जो गंभीर रूप से घायल थे। उन्हें स्थानीय लोगों की मदद से वाहन से बाहर निकाला गया और एम्बुलेंस की सहायता से अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने एकमवीर सिंह को मृत घोषित किया और हरजोत सिंह को राजिंदरा अस्पताल पटियाला रेफर कर दिया गया।
स्ट्रीट लाइटें नहीं चल रही
वही इस हादसे को लेकर SSF कर्मियों ने आरोप लगाया कि सड़क पर लंबे समय से स्ट्रीट लाइटें नहीं चल रही हैं। हमने कई बार इसकी शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।