भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार चौथे दिन भी भारत पर ड्रोन से अटैक किया गया, जिसे भारत के डिफेंस सिस्टम ने नाकाम किया। इस दौरान पंजाब के बठिंडा, फिरोजपुर, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट और जालंधर में धमाके की आवाज सुनाई दी। पूरे पंजाब में हाई अलर्ट है। जालंधर प्रशासन ने लगातार हो रहे धमाकों के बीच एडवाइजरी जारी की है।
जालंधर में रेड अलर्ट जारी
साथ ही डिप्टी कमिश्नर ने जालंधर में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके आसपास कहीं ड्रोन गिरता है तो उसके पास न जाएं। इसमें विस्फोट होने से नुकसान हो सकता है। साथ ही ड्रोन के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना तुरंत अपने निकटतम पुलिस स्टेशन को दें।

जालंधर कैंट, आदमपुर के बाजार पूरी तरह बंद
इसके अलावा पुलिस कंट्रोल रूम नंबर 112 या जिला प्रशासन कि तरफ से स्थापित कंट्रोल रूम नंबर 0181-2224417 पर भी सूचना दी जा सकती है। साथ ही उन्होंने कहा कि वे भीड़-भाड़ में जाने व बाहर घूमने से परहेज करें। लोगों से बड़ी इमारतों में जाने से बचने का भी आग्रह किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने आदेश जारी किए हैं कि जालंधर कैंट और आदमपुर के बाजार आज पूरी तरह बंद रहेंगे। जिले भर के मॉल और ऊंची इमारतें भी बंद रहेंगी। लोगों से अपील की गई है कि वे घबराएं नहीं और खुद को सुरक्षित रखें।