Cricketer Naman Ojha Father Gets 7 Years Imprisonment : भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज नमन ओझा के पिता विनय ओझा को 7 साल की सजा सुनाई गई है. विनय ओझा को यह सजा मध्य प्रदेश के बैतूल में स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में हुए गबन के मामले में सुनाई गई है. 11 साल बाद आए फैसले में विनय समेत 4 लोगों को सजा सुनाई गई. बता दें कि बैतूल के मुलताई थाना क्षेत्र के जौलखेड़ा गांव में बैंक ऑफ महाराष्ट्र की शाखा में 2013 में सवा करोड़ का गबन हुआ था. पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इस चर्चित केस में मास्टरमाइंड अभिषेक रत्नम समेत अन्य आरोपियों को सजा दी गई है। इसके अलावा बैंक में दलाली का काम करने धनराज पवार और लखन हिंगवे को 7-7 साल की सजा और 7-7 लाख रुपए जुर्माने से दंडित किया गया है.
मास्टरमाइंड अभिषेक को मिली 10 साल सजा
महाराष्ट्र बैंक शाखा जौलखेड़ा में गबन मामले में मुलताई अपर सत्र न्यायालय ने मंगलवार (24 दिसंबर) को फैसला सुनाया। इस गबन का मास्टरमाइंड अभिषेक रत्नम था, जिसने बैंक अधिकारियों के पासवर्ड का उपयोग कर साल 2013 में यह गबन किया था। अभिषेक रत्नम को 10 साल की सजा और 80 लाख जुर्माना किया।
नमन ओझा के पिता विनय ओझा भी थे पदस्थ
विनय ओझा उस समय बैंक में सहायक प्रबंधक के पद पर थे। पुलिस ने विनय को भी आरोपी बनाया था, जिनको 7 की साल की सजा और 7 लाख का जुर्माना किया गया है। गौरतलब है कि उस वक्त पूर्व क्रिकेटर नमन ओझा के पिता विनय ओझा भी इसी बैंक में पदस्थ थे। इस गबन में उनका भी नाम सामने आया था।
बैंक के कैशियर दीनानाथ की मृत्यु हो गई थी
लोकअभियोजक राजेश साबले ने बताया कि जांच के दौरान यह पाया गया कि गबन बैंक अधिकारियों के पासवर्ड का उपयोग कर किया गया। इस केस की जांच के दौरान बैंक के कैशियर दीनानाथ राठौर की मृत्यु हो गई थी।
जिस कर्मी का ID और पासवर्ड था, वो बरी हुआ
इसके अलावा ट्रेनी ब्रांच मैनेजर निलेश छात्रोले जिनके ID और पासवर्ड का उपयोग किया गया था, उनको न्यायालय ने दोषमुक्त पाया और उन्हें बरी कर दिया। कोर्ट ने 4 आरोपियों को दोषी मानते हुए सजा सुनाई है। एक ट्रेनी ब्रांच मैनेजर जिसके ID-पासवर्ड का आरोपियों ने उपयोग किया गया था, उसे कोर्ट ने बरी कर दिया है।
फर्जी खाते खोलकर सवा करोड़ का गबन किया
अधिवक्ता विशाल कोड़ले का कहना है कि बैंक ऑफ महाराष्ट्र के अभिषेक रत्नम और विनय ओझा ने एजेंटों के माध्यम से फर्जी खाते खोलकर सवा करोड़ का गबन किया था जिसमें कोर्ट ने 4 आरोपियों को सजा सुनाई है।
कुछ ऐसा रहा नमन ओझा का क्रिकेट करियर
बता दें कि नमन ओझा ने एक टेस्ट और एक वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला था। टेस्ट में उन्होंने 56 और वनडे में 1 रन बनाया था। इसके अलावा उन्होंने 2 टी20 इंटरनेशनल मैच भी खेले, जिसमें 12 रन बनाए। नमन ओझा ने IPL में भी धमाल मचाया। उन्होंने आईपीएल में कुल 113 मुकाबले खेले, जिसमें 1554 रन बनाए।