रिपोर्ट/सुरिंदर सिंह : सरकारी ड्यूटी के दौरान जिन पावरकॉम कर्मचारियों ने पंजाब स्टेट कोऑप्रेटिव बैंक से लोन लिया हुआ है और वापिस नहीं किया। अब उनके लोन की किश्तें और बकाया सैलरी व पैंशन से कटना शुरु हो जाएगा। पंजाब स्टेट कोऑप्रेटिव बैंक ने 884 पावरकॉम कर्मचारियों को डिफाल्टर लिस्ट में शामिल करके उनसे 9.44 करोड़ रुपए के करीब वसूलने के लिए स्पेशल चीफ सेक्रेटरी पंजाब को पत्र लिखा था।
जिसे अप्रूवल मिल गई है और पावरकॉम हैड ऑफिस से नोटिस जारी कर सभी डिविजनों के अधिकारियों को आदेश दिए गए हैं कि जिन कर्मचारियों ने कोऑप्रेटिव बैंक का लोन नहीं चुकाया है। उन्हें अब पैसे लौटाने होगें और बैंक के लोन की किश्तें और बकाया। उनकी सैलरी व पैंशन से कटेगा। ऐसा पत्र नंबर 7481/7660 में लिखा गया है।
विभाग के डी.डी.ओ. को कटौती के दिए निर्देश
पावरकॉम हैड ऑफिस ने विभाग के डीडीओज को निर्देश दिए हैं कि जिन पावरकॉम कर्मचारियों ने लोन नहीं लौटाया है। लोन के पैसे मौजूदा कर्मचारी जो काम कर रहे हैं उनकी सैलरी से काटे जाएं, जिनके रिटायरमेंट के पैसे बकाया रहते हैं, पैंशन कर्मचारियों की पैंशन से लोन की किश्तें काटी जाएं। जानकारों ने बताया कि काफी ऐसे पावरकॉम कर्मचारी हैं। जो कोऑप्रेटिव बैंकों से लोन तो लेते हैं लेकिन वापिस नहीं करते हैं। लेकिन अब उन्हें हर हालत में वापिस करना होगा।
पंजाब सरकार के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी को बैंक ने लिखी थी चिट्ठी
पंजाब स्टेट कोऑप्रेटिव बैंक ने पंजाब के स्पेशल चीफ सेक्रेटरी अनुराग अग्रवाल को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने प्रिंसिपल सेक्रेटरी डिपार्टमेंट ऑफ पावर पंजाब तेजवीर सिंह को चिट्ठी (D.O. No.7695) लिखकर 884 पावरकॉम कर्मचारियों से 9.44 करोड़ रुपए बकाए के बारे में जानकारी दी।
पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट के एडवोकेट अश्वनी पराशर ने बैंक को 1961 में बने एक्ट 39 के तहत पावरकॉम कर्मचारियों से पैसे वसूलने की सलाह दी। इस एक्ट के तहत ही कर्मचारियों की सैलरी व पैंशन से पैसों कटौती होगी। नोटिस में ये भी बताया गया है कि बैंक ने 12 सितंबर 2023 डी ओ लैटर नंबर 6289 के तहत लोन वापिस न लौटाने संबंधी जानकारी भी दी थी। जिसके बाद 22 सितंबर 2023 को मीटिंग हुई। जिसमें लोन के पैसे वापिस करने का फैसला हुआ।
वहीं पावरकॉम के सूत्रों ने बताया कि काफी कर्मचारी ऐसे हैं। जिनकी मौत हो चुकी है और उनकी पैंशन परिवार को आ रही है और कई अपने पिता व माता की जगह पर नौकरी कर रहे हैं। इस बारे में शायद उन कर्मचारियों को जानकारी नहीं है, जो ड्यूटी दे रहे हैं।
अब अगर उनकी सैलरी व पैंशन से पैसे कटते हैं तो हंगामा हो सकता है। फिलहाल बैंक ने अपनी तरफ से नोटिस जारी किए थे। लेकिन इन नोटिस की तरफ ज्यादातर कर्मचारियों ने ध्यान नहीं दिया है। वहीं बैंक द्वारा डिफाल्टर पावरकॉम लिस्ट में एसडीओ, जेई, एईई व लाइमैन ज्यादा हैं।