जालंधर कैंट से विधायक और पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह ने भाजपा के 400 पार ना होने पर बयान दिया है। विधायक ने कहा कि ये बोल रहे थे 400 पार लेकिन देश की जनता ने उसके उल्ट जवाब दिया है। जिस गठबंधन की वो बात कर रहे है जिसमें नीतीश कुमार और नायडू है इनके ऊपर ज्यादा भरोसा नहीं किया जा सकता। यह गठबंधन ज्यादा देर चलेगा भी नहीं क्योंकि चंद्रबाबू नायडू ने अपने राज्य में चार प्रतिशत मुस्लिम आरक्षण दे रखा है और मुझे नहीं लगता कि आगे यह एक दूसरे के साथ ज्यादा देर चल पाएंगे ।
वहीं उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ये और कमजोर होंगे। पहले 10 साल में ये बेहतर क्या किया है। 200 पांच लाख करोड़ के कर्ज पर लाकर खड़ा कर दिया है और इन्होंने देश के चौथे स्तंभ को तो बिल्कुल ही दबाकर रखा है। ताकि कोई डेमोक्रेटिक ढंग से बात कही ना जा सके।
कंगना रनौत के मामले को समुदाय से जोड़ना गलत
वहीं उन्होंने हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद चुनी गई एक्ट्रेस कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षा कर्मी द्वारा थप्पड़ मारे जाने पर कहा कि इस मामले को एक समुदाय से जोड़ना गलत बात है और दूसरी बात किसी कलाकार को भी एकदम से कुछ इस तरह बात नहीं करनी चाहिए। जिससे किसी का मन दुखे। उनहोंने कहा कि इन चीजों को ज्यागा भाव नहीं देना चाहिए इन्हें अवॉइड करना चाहिए।
आप की तो सिर्फ 32 सीटें रह गई
वहीं पंजाब में सीएम भगवंत सिंह मान 13-0 का नारा लेकर चल रहे थे लेकिन वह 3 सीटें ही जीत पाए। इंडिया गठबंधन पंजाब से बाहर है हो और बाहर ही रहेगा। लेकिन इनकी 32 सीटें रह गई और 66 सीट पर वो हारे। मंथन तो सीएम को करना ही चाहिए। उन्होंने कहा कि इनके साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में कोई गठबंधन नहीं होगा। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपनी अपनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी।
पार्टी को क्रेडिबल नेता मिल चुका
परगट ने कहा कि राहुल गांधी के 295 को लेकर दावा करने पर बोला कि राहुल की विचारधारा से ये मेल नहीं खाते थे। उन्होंने कहा कि जितना हम चाहते थे वह नहीं हुआ है फिर भी हमें और ध्यान रखने की जरूरत है। इसके साथ ही राहुल गांधी के बारे में बोलते हुए कहा कि कांग्रेस को जी क्रेडिबल नेता की जरूरत थी वह राहुल गांधी के रूप में मिल चुका है।