ख़बरिस्तान नेटवर्क, जालंधर : हूटर विवाद गर्माता ही जा रहा है। आम आदमी पार्टी के नेता दिनेश ढल्ल और उसके बेटे के खिलाफ बसपा पार्टी के नेता पुलिस से केस दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। जिसे लेकर दोनों ही राजनीतिक पार्टियां आमने-सामने आई गई हैं। अब कांग्रेस पार्टी भी इस विवाद में कूद पड़ी है। कैंट से विधायक परगट सिंह ने इस मामले पर बयान देते हुए कहा कि यह बिहार नहीं है, पुलिस हमें सख्त कदम उठाने पर मजूबर न करे।
पुलिस ने पीड़ित युवक के साथ जो किया वह निंदनीय
विधायक परगट सिंह ने कहा कि देर रात कांग्रेस नेता के साथ दिनेश ढल्ल के बेटे और आप नेता की सिक्योरिटी ने उसके साथ मारपीट की। इस घटना के बाद पुलिस कांग्रेस नेता को थाने लेकर आ गई और थाने में भी उसके साथ मारपीट की गई, जोकि निंदनीय घटना है।
पुलिस हमें सख्त कदम उठाने पर मजबूर न करे
परगट सिंह ने कहा कि वह पुलिस अधिकारी से इस मामले को लेकर मिलने आए है और उनसे बात की गई है कि इस मामले में तुरंत जो कार्रवाई बनती है वह की जाए। हमें पुलिस प्रशासन कोई ठोस कदम उठाने को मजबूर ना करें। परगट सिंह ने कहा कि यह कोई बिहार नहीं है। यहां पर कानून व्यवस्था को कायम रखना जरूरी है।
पुलिस को दिया 2 दिन का अल्टीमेटम
उन्होंने कहा कि इस मामले में जो भी दोषी पाया जाए, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। वहीं उन्होंने कहा कि कुछ मामलों में पुलिस मूकदर्शक बनकर बैठी हुई है। अगर इस मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की गई तो फिर हम इस मामले में आगे रणनीति तय कर फैसला करेंगे। पुलिस ने हमें 2 दिन का समय दिया है।
जानें क्या है पूरा मामला
आपको बता दें कि बीती रात जालंधर-लुधियाना हाईवे पर स्थित दकोहा फाटक के सामने हुए दो पार्टियों के विवाद में आम आदमी पार्टी के नेता और उसके बेटे का नाम सामने आ रहा है। पारिवारिक सदस्यों की तरफ से आरोप लगाए जा रहे हैं कि आम आदमी पार्टी के नेता दिनेश ढल्ल के बेटे ने आकाश बांगड़ को सरे राह गाड़ी से उतरकर बुरी तरह से पीटा और घसीटकर मारा भी गया है। दकोहा पुलिस की तरफ से की गई धक्केशाही का आरोप है।