पंजाब में मौसम ने फिर से करवट ले ली है, जिस वजह से राज्य में कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की माने तो आने वाले दिनों में कुछ इलाकों में बारिश की संभावनाएं भी हैं। क्योंकि दो वेस्टर्न डिस्टरबैंस एक्टिव हो चुके हैं। जबकि कई शहरों में घना कोहरा रहेगा।
राज्य में आज घना कोहरा पड़ा
आज सुबह-सुबह मौसम में बदलाव देखने को मिला। सुबह से ही तेज हवाएं चल रही थी तो वहीं कई इलाकों में घना कोहरा भी देखने को मिला। अमृतसर में जीरो विजिबिलीटी रही। जिस कारण अमृतसर आने वाली कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा और कई देरी से लैंड भी हुईं।
इन जिलों में जारी ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने अमृतसर, तरनतारन, नवांशहर, लुधियाना, कपूरथला, संगरूर, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि राज्य के बाकी शहरों में यैलो अलर्ट है। इस दौरान राहीगरों को सावधानी से गाड़ी चलानी के लिए कह रहे हैं।