खबरिस्तान नेटवर्क : हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के बनखंडी में सबसे बड़ा चिड़ियाघर (Kangra Zoo) बनाया जाएगा। इसके लिए सेंट्रल जू अथॉरिटी (सीजेडए) ने मंजूरी दे दी है। ये जू वहां आने वाले टूरिस्ट के लिए आकर्षण का केंद्र होगा जिससे टूरिज़्म को बढ़ावा मिलेगा। सीएम ने कहा कि कांगड़ा को पर्यटन जिला बनाने की दिशा में यह बड़ा कदम होगा।
सरकार ने बजट किया जारी
यह चिड़ियाघर 250 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जाना प्रस्तावित है। इसके लिए राज्य सरकार ने 60 करोड़ रुपये का बजट जारी कर दिया है। राज्य सरकार के वन विभाग ने बनखंडी में 192 हेक्टेयर जमीन का चयन भी कर लिया है। कांगड़ा, चिंतपूूर्णी, ज्वालामुखी सहित पर्यटन नगरी मैक्लोडगंज आने वाले पर्यटकों के लिए यह चिड़ियाघर आकर्षण का केंद्र होगा।
सीएम सुक्खू ने कही ये बात
सीएम सुक्खू ने कहा कि बड़ा चिड़ियाघर स्थापित होने से हिमाचल प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार ने कांगड़ा को पर्यटन राजधानी के रूप में स्थापित करने का निर्णय लिया है।