जालंधर के मशहूर रेस्टोरेंट Yummy Delicious Bite के नूडल्स में से सुंडी निकली है। पीड़ित सौरभ ने आरोप लगाते हुए कहा कि वह अपने भाई के साथ रेस्टोरेंट में खाने के लिए आया था। उसने ऑर्डर कर के नूडल्स मंगवाए , लेकिन जब वह नूडल्स खाने लगे तो उसमें से सुंडी निकली। जिसके बाद उसने वहां मौजूद आर्डर ले रहे स्टाफ के साथ बात की तो उन्होंने बाउंसर को भेज दिया।
रेस्टोरेंट के बाउंसर्स ने धक्के मारकर बाहर निकाला
सौरभ ने बताया की उसने बाउंसर को चाऊमीन से सुंडी दिखाते हुए वीडियो बनाना शुरू की तो उसमें प्लेट को उठाकर उन्हें धक्के मारकर रेस्टोरेंट से बाहर निकाल दिया। जिसके बाद रेस्टोरेंट के बाहर हंगामा होना शुरू हो गया और घटना की जानकारी कंट्रोल रूम को दी।
कार्रवाई की मांग करेंगे
सौरभ ने कहा कि हम इसे लेकर फूड अधिकारी को लेकर शिकायत करेंगे और कार्रवाई की मांग करेंगे। क्योंकि इन्होंने हमारे साथ जो किया है उससे कुछ अनहोनी हो सकती थी। यहां बहुत से लोग परिवार के साथ आते हैं। अगर किसी को कुछ हो जाता तो क्या यम्मी डिलिश्यिस सबकी जिम्मेदारी लेगा। इनके शेफ खाना बनाते समय चैक नहीं करते। इसलिए हम चाहते हैं कि इन पर एक्शन लिया जाए ताकि दोबारा किसी के साथ ऐसा कुछ न हो।
बिट्टू परदेसी के चाट से भी निकल चुकी है छिपकली
वही इस से एक महीने पहले जालंधर के अर्बन अस्टेट में स्थित मशहूर चार्ट की दुकान बिट्टू परदेसी की चाट में से छिपकली निकली थी। यह आरोप दुकान से चाट लेकर घर पहुंचे शांत मलिक ने लगाए थे। जब वह इसकी शिकायत लेकर दुकान पर पहुंचे तो मार्किट के प्रधान दुकान के हक में आए और उन्होंने बहसबाजी करनी शुरू कर दी थी।
घटना के बारे में बताते हुए शिवनगर के रहने वाले शांत मलिक ने बताया कि शनिवार रात 10 के आस-पास वह बिट्टू परदेसी की दुकान से चाट लेकर घर लेकर गए थे। जब घर जाकर पापड़ी चार्ट का लिफाफा खोलकर बर्तन में डाला तो उसे एक बड़ी छिपकली निकली थी।