CM Yogi said UPs treasury is filled, how much was earned and how much was spent : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम के किनारे एक महीने से जारी महाकुंभ अब अपने अंतिम दौर में है। वहीं 144 साल बाद हो रहे इस महाकुंभ ने उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक बूस्टर देने का काम किया है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने महाकुंभ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोग कुंभ पर उंगली उठाते हैं, ऐसे लोगों से हम कहना चाहते हैं कि कुंभ के आयोजन में 1500 करोड़ रुपये खर्च हुए और बदले में 3 लाख करोड़ का लाभ हो रहा रहा है।
सीएम योगी ने कही ये बात
जानकारी के मुताबिक महाकुंभ-2025 में पवित्र डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ पार कर गई है। ये भारत, चीन के बाद दुनिया की तीसरी बड़ी आबादी है। लखनऊ फ्लाई ओवर लोकार्पण कार्यक्रम में CM योगी ने कहा, "प्रयागराज महाकुंभ में 1 माह में 50 करोड़ श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई।
एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश
महाकुंभ से 50 करोड़ श्रद्धालु एक भारत श्रेष्ठ भारत का संदेश लेकर गए हैं। 50-55 करोड़ श्रद्धालुओं के आने से UP की अर्थव्यवस्था में 3 लाख करोड़ का लाभ मिलेगा। महाकुंभ के नाम पर दिए गए बजट से सिर्फ महाकुंभ में नहीं प्रयागराज का सुन्दरीकरण भी हुआ। 15 हजार करोड़ के खर्च से 3 लाख करोड़ का लाभ हुआ।"
3 लाख करोड़ का फायदा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अकेले प्रयागराज ने 3 लाख करोड़ रुपये की जीडीपी वृद्धि में मदद की। पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है, जहां 49 प्रतिशत पूंजी निवेश रोजगार पैदा करने में खर्च किया जाता है। टैक्सी चालकों, रिक्शा चालकों और अन्य लोगों के लिए रोजगार के कई अवसर यहां पैदा हुए। हमारे देश की आर्थिक वृद्धि सीधे तौर पर बुनियादी ढांचे से जुड़ी हुई है।